होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

परिजन के साथ विसर्जन देखने गए 04 बच्चे साथ छूट जाने से रास्ता भटके

सीधी थाना कमर्जी क्षेत्र में परिजन के साथ विसर्जन देखने गए 04 बच्चे साथ छूट जाने से रास्ता भटके, डायल-112 जवानों ने परिजन से मिलाया। SIDHI NEWS. के थाना कमर्जी क्षेत्र अंतर्गत बरिगवां ...

Published

सीधी थाना कमर्जी क्षेत्र में परिजन के साथ विसर्जन देखने गए 04 बच्चे साथ छूट जाने से रास्ता भटके, डायल-112 जवानों ने परिजन से मिलाया।

SIDHI NEWS. के थाना कमर्जी क्षेत्र अंतर्गत बरिगवां में 04 बच्चे मिले है, जो घर का रास्ता भटक गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 01-10-2025 को रात्रि 07:19 बजे प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल कमर्जी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक धीरसिंह एवं पायलेट अतुल यादव ने मौके पर पहुँचकर बच्चों को संरक्षण में लिया। डायल-112 जवानों द्वारा बताया गया कि 04 बच्चे मिले है, जिसमे 01 बालिका एवं 03 बालक है, डायल-112 स्टाफ द्वारा बच्चों से परिजन की जानकारी पूछने पर बच्चो द्वारा गाँव का नाम हटवा बताया।

डायल-112 जवानों ने बच्चों को एफआरव्ही वाहन से कमर्जी थाने लेकर आए। थाने से हटवा गाँव में सरपंच का संपर्क नंबर मिला जिनसे बच्चों के परिजन की जानकारी मिली। बच्चों के परिजन को थाना बुलाया गया,परिजन के आ जाने के बाद पहचान व सत्यापन उपरांत बच्चों को परिजन के सुपुर्द किया। प्राप्त जानकारी अनुसार बच्चे विसर्जन देखने आए हुए थे जो साथ छूट जाने से रास्ता भटक गए।