नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच छतरपुर के 14 लोग फंसे, सुरक्षित वापसी की मांग
भोपाल। पड़ोसी देश नेपाल में छिड़े राजनीतिक बवाल और हिंसक प्रदर्शनों का असर अब मध्यप्रदेश के लोगों पर भी दिखाई दे रहा है। छतरपुर जिले के चार परिवार, जिनमें करीब 14 लोग शामिल हैं, इस समय काठमांडू में फंसे हुए हैं। इनमें छोटे बच्चे भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी परिवार छुट्टियां मनाने के लिए नेपाल गए थे, लेकिन अचानक बिगड़े हालात के कारण वे वापस लौट नहीं पा रहे हैं।
Chhatarpur News:- जानकारी के अनुसार, छतरपुर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी निर्देश अग्रवाल, गुड्डू अग्रवाल, पप्पू मातेले और कुशवाहा परिवार के सदस्य काठमांडू पहुंचे थे। वहां शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों और उपद्रवों ने उनकी राह रोक दी। फंसे हुए लोगों ने अपने परिजनों को बताया है कि राजधानी काठमांडू में हालात तनावपूर्ण हैं और भोजन-पानी जैसी मूलभूत चीजें भी बेहद महंगी हो चुकी हैं। यहां तक कि एक साधारण रोटी 60 रुपये और परांठा 80 रुपये में मिल रहा है।
परिवारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षित वापसी की अपील की है। इस बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी स्थिति पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार से संपर्क साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि सभी लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Chhatarpur News:- वहीं स्थानीय विधायक ललिता यादव ने भी परिजनों से बातचीत की और भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार अधिकारियों से बात की जा रही है।
नेपाल में जारी तनावपूर्ण माहौल के बीच छतरपुर के इन परिवारों की सुरक्षित वापसी अब प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। परिजन भी दुआ कर रहे हैं कि सभी लोग जल्द से जल्द स्वदेश लौट आएं।