होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

 90 शीशी कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

 90 शीशी कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार विंध्य की आवाज   सीधी,कमर्जी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ ऑनरेक्स कफ सिरप की तस्करी कर रहे एक आरोपी को ...

Published

Setup Default Featured Image

 90 शीशी कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

विंध्य की आवाज

 

सीधी,कमर्जी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ ऑनरेक्स कफ सिरप की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 90 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹18,000 बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट एवं ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। नेतृत्व थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी का रहा।

📌 घटनाक्रम का विवरण

थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चिलरीकला निवासी रंजीत गौतम (पिता भरत प्रसाद गौतम, उम्र 25 वर्ष) एक पीली बोरी में ऑनरेक्स कफ सिरप लेकर चुरहट से अपने गांव की ओर जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को सूचित कर तत्काल एक पुलिस टीम गठित की।

टीम ने संभावित स्थान पर घेराबंदी कर निगरानी शुरू की। कुछ देर बाद एक युवक बोरी लेकर आता दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रंजीत गौतम बताया।

बोरी की तलाशी लेने पर उसमें से 90 शीशी ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद हुईं। आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे उसके विरुद्ध धारा 8/21, 22 NDPS एक्ट एवं धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम 1949 के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

👮 पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उनि. विवेक द्विवेदी के साथ सउनि. मनोज वर्मा, प्रधान आरक्षक अभय वर्मा, आरक्षक नीरज सिंह, शिवम पाण्डेय, शुभम सिंह, मुकेश रावत, सुनील डावर एवं अभिषेक त्रिपाठी का विशेष योगदान रहा।