Weather Update: दिल्ली में मौसम का तेवर आज बदलने वाला है एनसीआर को तीन तरफ से मानसून ने घेर रखा है मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पूर्वी गुजरात एवं राजस्थान के बड़े हिस्सों में भारी बारिश के संकेत मिल रहे हैं
IMD का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली में कभी भी मानसूनी बारिश शुरू हो सकती है दक्षिण भारत के बाद अब उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव आता दिख रहा है उत्तर के पहाड़ों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल एवं उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है केरल में 1 महीने पहले 24 मई को मानसून ने दस्तक दी थी इसके बाद लगभग 12 दिनों का ब्रेक लेकर फिर तेजी से आगे बढ़ रहा है आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि दक्षिण भारत के राज्यों से आगे बढ़ते हुए मानसून अब तेजी से उत्तर पश्चिम के राज्यों में सक्रिय हो गया है एनसीआर में मानसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है पंजाब हरियाणा एवं दिल्ली में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है बारिश के साथ 30 से 40 कि.मी./ घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है इसके असर से तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है उधर उत्तर पश्चिमी राजस्थान में गुरुवार से मानसून की सक्रियता बढ़ सकती है इस दौरान बिहार झारखंड एवं बंगाल में भी बारिश का दौर जारी रहेगा
मौसम विभाग की रिपोर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में 25 जून से बारिश बढ़ेगी कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है अगले 7 दिनों में मध्य पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है 24 जून कोंकण मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है इन इलाकों में कहीं-कहीं पर मूसलाधार बारिश हो सकती है वहीं दक्षिण पश्चिमी मानसून अब उत्तर अरब सागर के बाकी हिस्सों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों हरियाणा के कुछ हिस्सों चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बाकी हिस्सों और पंजाब के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है मनसून के उत्तरी सीमा अभी राजस्थान के बाड़मेर जोधपुर जयपुर आगरा रामपुर बिजनौर करनाल हलवारा से गुजर रही है अगले 36 घंटों में मानसून के राजस्थान पंजाब हरियाणा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं यानी इन जगहों पर भी जल्द ही मानसून दस्तक दे सकता है इसलिए बारिश के लिए तैयार रहें