Mp news : मालवीय मोहल्ला बना जघन्य वारदात का गवाह, हमले में घायल हमीर की जिला अस्पताल में मौत, पुलिस ने शुरू की हत्या की जांच
Mp news : देवास जिले की हाटपिपल्या तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ियामाण्डू के मालवीय मोहल्ला में 26-27 जून 2025 की दरम्यानी रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। ग्राम मेरुखेड़ी निवासी 45 वर्षीय हमीर पिता जगन्नाथ गदारिया पर कुछ लोगों ने मिलकर लाठियों व धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी पप्पू पिता आत्माराम मालवीय और उसके कुछ रिश्तेदारों ने सुनियोजित तरीके से हमीर पर हमला बोला। बताया जा रहा है कि हमीर और पप्पू के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था, जो इस हिंसक घटना का कारण बना। घटना के समय हमीर मालवीय मोहल्ला में मौजूद थे, जहां घात लगाकर उन पर हमला किया गया।
Mp news : घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और ग्राम सरपंच जोगेन्द्र सिंह ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाकर घायल हमीर को प्राथमिक उपचार हेतु शासकीय अस्पताल हाटपिपल्या पहुंचाया। वहाँ से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल देवास रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान 28 जून को हमीर ने दम तोड़ दिया।
हमीर की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों और परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। थाना कोतवाली देवास में इस घटना को लेकर मर्ग क्रमांक 00/82/2025 दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच, वायरल वीडियो और पीड़ित पक्ष की गवाही के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि यह हमला पूर्णतः साजिशन था।
देवास पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बी.एन.एस. की धारा 103(1), 3(5) के तहत पप्पू मालवीय व उसके सहयोगियों पर मामला दर्ज कर लिया है। थाना हाटपिपल्या पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तेजी से छापेमारी कर रही है।
यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती आपसी रंजिश और हिंसा की प्रवृत्ति को भी उजागर करती है। फिलहाल पीड़ित परिवार का एक ही आग्रह है – “हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिले और उन्हें न्याय मिले।”