होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Job in mp:स्वास्थ्य विभाग में भर्ती का सुनहरा अवसर,8500 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति

Job in mp:स्वास्थ्य विभाग में भर्ती का सुनहरा अवसर: 8500 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति, उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने दिए समय-सीमा में कार्रवाई के निर्देश Job in mp :  मध्यप्रदेश सरकार युवाओं ...

Published

Job in mp:स्वास्थ्य विभाग में भर्ती का सुनहरा अवसर: 8500 से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति, उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने दिए समय-सीमा में कार्रवाई के निर्देश

Job in mp :  मध्यप्रदेश सरकार युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में 8500 से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्देश दिए हैं कि सभी नियुक्तियां तय समय-सीमा में पूरी की जाएं ताकि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि “हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश को स्वस्थ, समृद्ध और सक्षम राज्य बनाना है। इसके लिए सिर्फ संसाधनों का विकास नहीं, बल्कि मानव संसाधनों की समय पर पूर्ति भी जरूरी है।“ श्री शुक्ल ने स्पष्ट किया कि सभी नियुक्तियां इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स (IPHS) के अनुरूप की जा रही हैं ताकि हर स्तर की स्वास्थ्य संस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हो सकें।

राज्य के विभिन्न जिला, सिविल, सामुदायिक, प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 168 कंप्यूटर ऑपरेटर/डाटा एंट्री ऑपरेटर और 8493 मल्टी स्कील्ड ग्रुप डी वर्कर (आउटसोर्स) की भर्ती की जा रही है। यह प्रक्रिया पंजीकृत आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से भंडार क्रय नियमों और वित्तीय निर्देशों का पालन करते हुए पूरी की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और सिविल सर्जनों को निर्देशित किया गया है कि वे भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी न करें और समयसीमा में सभी रिक्त पदों की पूर्ति सुनिश्चित करें।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जिससे न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को भी नई ताकत मिलेगी।