होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थानों में मोहर्रम को लेकर हुई शांति समिति की बैठकें 

Sidhi News सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव तथा जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं सभी थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में जिले ...

Published

Sidhi News सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव तथा जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं सभी थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में जिले

Sidhi news के समस्त थाना क्षेत्रों में मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शांति समिति बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों में संबंधित क्षेत्र के विभिन्न सम्प्रदायों के गणमान्य नागरिक, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि तथा वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा बैठक के माध्यम से नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि आगामी त्यौहार को पारंपरिक रूप से शांति,

सौहार्द एवं भाईचारे के वातावरण में मनाया जाए। बैठक में उपस्थित सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने आपसी तालमेल से त्यौहार मनाने का आश्वासन दिया एवं प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही। साथ ही, आयोजन से संबंधित समस्याओं व आवश्यकताओं की जानकारी भी

अधिकारियों को दी गई, जिस पर आवश्यक दिशा-निर्देश तत्काल संबंधित अधिकारियों को दिए गए। पुलिस द्वारा नागरिकों से सोशल मीडिया पर किसी भी असत्य/उत्तेजक जानकारी को साझा न करने की अपील की गई है तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को

देने का आग्रह किया गया। सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर जन संवाद स्थापित किया जा रहा है, ताकि किसी प्रकार की अफवाह, भ्रम अथवा असामाजिक तत्वों से निपटने हेतु सामूहिक जागरूकता बनी रहे। पुलिस प्रशासन हर स्तर पर सजग है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।