होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Rewa news:बच्चों को लैपटॉप नहीं, बाप चोगी पी जाएंगे! रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का मंच से विवादित बयान

Rewa news: सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला बच्चों को मिलने वाली लैपटॉप प्रोत्साहन राशि से जुड़ा है। एक शासकीय कार्यक्रम में ...

Published

Rewa news: सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला बच्चों को मिलने वाली लैपटॉप प्रोत्साहन राशि से जुड़ा है। एक शासकीय कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए उन्होंने ऐसा बयान दे दिया जिससे न सिर्फ छात्र और शिक्षक हैरान रह गए, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई।

दरअसल, यह मामला रीवा शहर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में आयोजित एक कार्यक्रम का है, जहां मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्रों को लैपटॉप राशि वितरण किया जा रहा था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद जनार्दन मिश्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा—

एक ठे बाप लैपटॉप नहीं खरीदय वाला आय, उआ चोगी पी लेइ।”

यानी, “किसी भी बच्चे का बाप लैपटॉप नहीं खरीदेगा, बल्कि इस पैसे से गांजा (चोगी) पी जाएगा।”

Rewa newsसांसद मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जो राशि दी जा रही है, उसका गलत उपयोग हो सकता है, क्योंकि कुछ अभिभावक इस पैसे को बच्चों की पढ़ाई के बजाय नशे पर खर्च कर देंगे। उन्होंने बच्चों को नसीहत दी कि वे अपने अभिभावकों से लड़कर इस राशि का सही उपयोग करें और स्वयं लैपटॉप खरीदें।

बयान के बाद मचा हड़कंप

कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक, अभिभावक और छात्र इस बयान को सुनकर असहज हो गए। भरे मंच पर सांसद के इस बयान को लेकर विरोधाभासी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कुछ लोगों ने इसे गरीबों के प्रति अपमानजनक और अमर्यादित भाषा करार दिया, वहीं कुछ समर्थकों ने इसे सांसद का “कटु सत्य” बताकर सही ठहराया।

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

यह पहली बार नहीं है जब जनार्दन मिश्रा अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हों। इससे पहले भी वे टॉयलेट साफ करने, नहाने के तरीकों और डंडे से सुधारने जैसे बयानों के कारण चर्चाओं में रह चुके हैं।

विपक्ष ने साधा निशाना

बयान के सामने आने के बाद विपक्षी दलों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ताओं ने सांसद को गरीब विरोधी मानसिकता वाला बताया और मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे इस बयान पर सार्वजनिक माफ़ी मांगें।

फिलहाल यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।