होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सोन नदी में मछली मार रहे युवक की दर्दनाक मौत, 8 किमी दूर मिला शव

सीधी से बड़ी खबर सोन नदी में मछली मार रहे युवक की दर्दनाक मौत, 8 किमी दूर मिला शव सीधी, मध्यप्रदेश। बीते 4 जुलाई को सीधी-चुरहट मार्ग पर स्थित सोन नदी पुल के ...

Published

सीधी से बड़ी खबर

सोन नदी में मछली मार रहे युवक की दर्दनाक मौत, 8 किमी दूर मिला शव

सीधी, मध्यप्रदेश।

बीते 4 जुलाई को सीधी-चुरहट मार्ग पर स्थित सोन नदी पुल के पास मछली मार रहे तीन युवकों पर उस समय संकट आ गया, जब अचानक नदी में बाढ़ का पानी आ गया। तेज बहाव के बीच तीनों युवक फंस गए और बहने लगे। उनमें से दो युवक किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन तीसरा युवक तेज धारा में बह गया।

 

लापता युवक की पहचान शिव प्रसाद रावत, निवासी बढ़ौरा, उम्र 32 वर्ष, पिता रामपथ रावत के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। राहत और तलाश अभियान के तहत आज दिनांक को मृतक का शव सोनपुर से लगभग 8 किलोमीटर दूर ग्राम बारिगावां में बरामद किया गया।

स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया। घटना स्थल पर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट भेजा गया है।