होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mp news:जबलपुर ITI गर्ल्स हॉस्टल में आदिवासी छात्रा से अमानवीय व्यवहार

Mp news: बुर्का पहनने का दबाव और अपमानजनक टिप्पणी से भड़का विवाद, NSUI का घेराव Mp news :जबलपुर। शासकीय संभागीय आईटीआई गर्ल्स हॉस्टल में एक आदिवासी छात्रा के साथ हुए अमानवीय व्यवहार ने ...

Published

Mp news: बुर्का पहनने का दबाव और अपमानजनक टिप्पणी से भड़का विवाद, NSUI का घेराव

Mp news :जबलपुर। शासकीय संभागीय आईटीआई गर्ल्स हॉस्टल में एक आदिवासी छात्रा के साथ हुए अमानवीय व्यवहार ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल की वॉर्डन दुर्गेश्वरी नायकर ने उससे न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि उसे बुर्का पहनने के लिए मजबूर करने की कोशिश की। यही नहीं, छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए उस पर गंभीर और आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई।

Mp news : पीड़िता ने जब इस घटना की शिकायत संस्था के प्रिंसिपल से की तो वॉर्डन और अधिक उग्र हो गई। बताया जा रहा है कि वॉर्डन ने छात्रा को “निर्वस्त्र घूमने” जैसा अमर्यादित ताना दिया, जिससे छात्रा मानसिक रूप से आहत हुई है।

इस पूरे मामले को लेकर राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को NSUI कार्यकर्ताओं ने आईटीआई परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रिंसिपल के ऑफिस में घुसकर धरना शुरू कर दिया। संगठन ने वॉर्डन दुर्गेश्वरी नायकर के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

हॉस्टल में वॉर्डन द्वारा अपने पति के साथ रहने की बात भी सामने आई है, जिससे छात्राएं पहले से असहज थीं। गर्ल्स हॉस्टल में किसी पुरुष की उपस्थिति पर छात्राओं ने आपत्ति जताई थी, लेकिन इस विषय को भी प्रबंधन ने नजरअंदाज कर दिया।

NSUI नेताओं का कहना है कि यह घटना सिर्फ एक छात्रा की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की नाकामी को दर्शाती है। आदिवासी समाज की छात्रा को इस प्रकार प्रताड़ित करना निंदनीय है और प्रशासन को तुरंत जांच कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।

फिलहाल छात्रा डरी-सहमी हुई है, वहीं कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है। NSUI ने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे में वॉर्डन को पद से नहीं हटाया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।