होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mauganj news:वायरल वीडियो से खुला मेडिकल नशे का राज – IG ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Mauganj news : मऊगंज के सीतापुर में खुलेआम बिक रहा कफ सिरप, वायरल वीडियो से खुला मेडिकल नशे का राज – IG ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर Mauganj news : मऊगंज जिले के ...

Published

Mauganj news : मऊगंज के सीतापुर में खुलेआम बिक रहा कफ सिरप, वायरल वीडियो से खुला मेडिकल नशे का राज – IG ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Mauganj news : मऊगंज जिले के सीतापुर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति खुलेआम प्रतिबंधित कफ सिरप बेचता दिखाई दे रहा है। यह मामला लौर थाना क्षेत्र का है, जहां नशे का यह कारोबार बेखौफ चल रहा है। वीडियो के वायरल होते ही जिले में हड़कंप मच गया है।

विंध्य क्षेत्र विशेषकर मऊगंज जिले के ग्रामीण इलाकों – सीतापुर, फरहदा, बंजारी, खैरा और कनकेसरा गांव – में मेडिकल नशे का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां मेडिकल स्टोर की संख्या बेहद सीमित है, लेकिन चाय-पान की दुकानों और गुमटियों की आड़ में कोरेक्स जैसे कफ सिरप का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।

पुलिस और प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है। रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने ‘आपका आईजी आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत मऊगंज में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ समाज की भागीदारी जरूरी है। नशा कारोबारियों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9479997336 जारी किया गया है।

एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि जिले में बीते एक माह में कई स्थानों पर छापेमारी की गई और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किए गए हैं। फिर भी वायरल वीडियो यह साबित करता है कि नशे का नेटवर्क अभी भी सक्रिय है। वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है, और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।