होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

चुरहट में जन अधिकार आंदोलन भारी बरसात के बीच भी उमड़ा जनसैलाब

चुरहट में राहुल भैया की अगुवाई में जन अधिकार आंदोलन भारी बरसात के बीच भी उमड़ा जनसैलाब जनता के साथ अन्याय को नहीं करूंगा बर्दाश्त अजय सिंह राहुल विधानसभा चुरहट में मध्यप्रदेश विधानसभा ...

Published

Setup Default Featured Image

चुरहट में राहुल भैया की अगुवाई में जन अधिकार आंदोलन
भारी बरसात के बीच भी उमड़ा जनसैलाब

जनता के साथ अन्याय को नहीं करूंगा बर्दाश्त
अजय सिंह राहुल

विधानसभा चुरहट में मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल भैया की अगुआई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में क्षेत्र के आमजन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर जन अधिकार आंदोलन धरना आयोजित हुआ। इसमें भ्रष्ट सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ भारी जनाक्रोश दिखा। आंदोलनकारियों ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर सीधी को ज्ञापन सौंपा जल्द निराकरण की मांग की और निराकरण न होने पर और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई।
कलेक्टर सीधी को बिंदुवार सौंप गए ज्ञापन में बिजली संबंधित समस्या ,बाणसागर परियोजना,गुलाब सागर (महान) परियोजना के अंतर्गत विस्थापन एवं अन्य समस्याओं के निराकरण,खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने,खाद्यान वितरण प्रणाली में सुधार,मध्यान भोजन व्यवस्था को सुचारू बनाना,बी पी एल नए नाम जोड़ना एवं काटे गए नाम को पुनः जोड़ना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सभी पात्रों को उपलब्ध कराए जाने एवं राशि आवंटन,उपखंड अधिकारी कार्यालय में लंबित मामलों के जल्द निराकरण,आवारा पशुओं की समस्या उचित हल,पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने,आदिवासियों को आवंटित जमीन पर अवैध कब्ज़ा और अतिक्रमण से मुक्त कराने सहित अन्य समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण की मांग की गई है।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चुरहट और रामपुर के वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारी एवं सहयोगी संगठनों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में आमजन एवं मातृशक्ति उपस्थिति रही।
===================
सभी अटकलों को दरकिनार कर उमड़ा जन सैलाब

पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चुरहट अजय सिंह राहुल भैया की अगवाई में पूर्व से ही 17 जुलाई को जन अधिकार आंदोलन की घोषणा की गई थी लेकिन विगत दो दिनों से जिले में भारी वर्षा का दौर जारी है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर पक्ष विपक्ष के लोगों के बीच जनता के कार्यक्रम में पहुंचने पर अटकलों का बाजार गर्म रहा। इन सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए हजारों की संख्या में जन अधिकार आंदोलन में उमड़े कार्यकर्ताओं के जन सैलाब ने बता दिया कि जब बात अधिकारों की हो तो वह राहुल भैया के साथ खड़े हैं और अपने अधिकार की लड़ाई में उनके साथ है। सोशल मीडिया पर आंदोलन की सफलता पर प्रश्न चिन्ह लगाने वालों के मुंह अब बंद हो गए हैं।

चुरहट की जनता के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार को नहीं करूंगा बर्दाश्त, मिलेगा माकूल जवाब:- अजय सिंह राहुल

जन अधिकार आंदोलन को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चुरहट अजय सिंह राहुल ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्ट और निकम्मी सरकार बैठी है। उसे जनता के समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। सत्ता के लोग अपने में मदमस्त हैं जिसके कारण प्रशासन के लोग भी निरंकुश हो गए और वह भी सत्ता में बैठे नेताओं के इशारे पर काम करके हमारे लोगों को परेशान कर रहे हैं। जनता की समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है। लगातार कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को सत्ता और प्रशासन के सामने उठती रही है लेकिन आज तक भाजपा सरकार और प्रशासन में बैठे लोग चिर निद्रा में हैं। यह आंदोलन उन्हें जगाने के लिए किया जा रहा है। चुरहट क्षेत्र की जनता बहुत जागरुक है वह अपने अधिकारों के लिए लड़ना जानती है। भारी बरसात में हजारों की तादाद में यहां उपस्थित जनसमूह बता रहा है कि अब हम और अत्याचार नहीं सहेंगे। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने आगे कहा कि चुरहट क्षेत्र की जनता के साथ होने वाले किसी भी अन्याय और अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसका माकूल जवाब सत्ता और प्रशासन में बैठे लोगों को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की भी सरकार में रही है ।जनता के काम बिना भेदभाव के किए जाते थे कभी राजनीतिक बदले की भावना से कांग्रेस ने काम नहीं किया लेकिन आज यह देखने में आ रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के समर्थित लोगों को चुन-चुन के निशाना बनाया जा रहा है। यह बर्दाश्त योग्य नहीं है मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि राजनीतिक बदले की भावना से काम करने वाले और उनका सहयोग करने वाले सावधान रहें क्योंकि आने वाले समय पर इन सब का माकूल जवाब उन्हें मिलेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ज्ञापन के माध्यम से हमारी जो मांगे हैं उनके जल्द से जल्द उचित निराकरण किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो आने वाले भविष्य में इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा और हम इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार की जड़े हिला देंगे