होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Sidhi news:पुलिस की बेरहमी, 20 हजार की वसूली मांग और रातभर पिटाई

Sidhi news : थाने में तानाशाही: चोरी के शक में टिंकू पांडे के साथ पुलिस की बेरहमी, 20 हजार की वसूली मांग और रातभर पिटाई, IG से की शिकायत Sidhi news : सीधी ...

Published

Sidhi news : थाने में तानाशाही: चोरी के शक में टिंकू पांडे के साथ पुलिस की बेरहमी, 20 हजार की वसूली मांग और रातभर पिटाई, IG से की शिकायत

Sidhi news : सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में मानवाधिकारों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। 9 जुलाई की दोपहर करीब 2 बजे चुरहट निवासी टिंकू पांडे को पुलिस ने चोरी के शक में उसके घर से उठाया और रात 2 बजे गंभीर रूप से घायल हालत में छोड़ दिया। पीड़ित का आरोप है कि उसे पूरी रात थाने में एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया और ₹20,000 की रिश्वत मांगी गई।

टिंकू पांडे ने बताया कि घटना के दिन वह अपने घर में सो रहा था जब हेड कांस्टेबल नितेश प्रजापति और महाराणा प्रताप घर पहुंचे। उन्होंने टिंकू की दादी से कहा कि थाने में पूछताछ के लिए साहब ने बुलाया है — “काली माता की मूर्ति की आंख चोरी हो गई है और CCTV में कुछ चेहरे दिखे हैं, चलो पहचान करना है।” टिंकू के मुताबिक, थाने में उसे न तो थाना प्रभारी से मिलवाया गया और न ही कोई औपचारिक पूछताछ हुई, बल्कि थाना परिसर से लगे एक कमरे में ले जाकर डंडों से बुरी तरह मारा गया और गालियां दी गईं।

टिंकू का आरोप है कि मारपीट करने के बाद नितेश प्रजापति ने ₹20,000 की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसके पास कोरेक्स दिखाकर एनडीपीएस एक्ट में फंसा देंगे। जब टिंकू ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं, तो उसे रातभर थाने में बंद रखा गया और फिर 2 बजे रात को भाई के साथ छोड़ दिया गया। मारपीट की वजह से वह बेहोश हो गया था।

Sidhi news : अगले दिन हालत बिगड़ने पर उसे चुरहट अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर वरुण सिंह ने इलाज किया और मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट का स्पष्ट उल्लेख किया। बाद में हालत गंभीर होने पर उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां वह 6 दिन तक भर्ती रहा।

डॉ. वरुण सिंह ने बताया कि टिंकू की स्थिति गंभीर थी और उसके शरीर पर मारपीट के साफ़ निशान थे। उन्होंने रिपोर्ट में पूरी सच्चाई लिखी, बावजूद इसके उन पर दबाव डाला गया कि वे मारपीट का जिक्र न करें।

इस मामले की शिकायत टिंकू ने शुक्रवार को रीवा स्थित आईजी कार्यालय में की, जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। वहीं, जब थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल से प्रतिक्रिया चाही गई, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में कॉल उठाना भी बंद कर दिया।

Sidhi news : कांग्रेस पार्टी के जिला महामंत्री और चुरहट विधायक प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री ने पुलिस थाना चुरहट पर सवाल उठाए हैं जयप्रकाश पांडेय उर्फ टिंकू पांडे के साथ मारपीट में पुलिस की संलिप्तता है। नाजायज तरीके से उनके साथ टॉर्चर किया गया और मारपीट की गई। पूरा परिवार थाने के आसपास ही रहता है और वह भयभीत है। मेरी आईजी साहब और एसपी साहब से विनम्र अनुरोध है कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और कार्यवाही हो। मुझे जानकारी मिली है कि बीएमओ डॉक्टर वरुण सिंह के ऊपर जबरदस्ती दबाव बनाकर उसकी फिटनेस बनवाया गया है उसी दिन। फिर जब वह संजय गांधी अस्पताल में एडमिट हुआ और आईजी को आवेदन दिया इसके बाद मामला सभी के संज्ञान में आया है। इस पूरे मामले पर उचित समय में अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो निश्चित ही तौर पर यह आंदोलन का रूप ले सकता है।