Sidhi news: सीधी जिले मे आज अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल जा रहे दंपति दुर्घटना का शिकार हो गए। भीषण सड़क हादसे में अन्नपूर्णा विश्वकर्मा की मौत, पत्नी गंभीर घायल – जोगीपुर बाईपास पर टूटा परिवार का सहारा
Sidhi news : सीधी जिले के जोगीपुर बाईपास पर रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। ग्राम कुकड़ीझर निवासी अन्नपूर्णा विश्वकर्मा (उम्र लगभग 45 वर्ष) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी राधा विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस वक्त हुआ जब पति-पत्नी बाइक से सीधी जिला अस्पताल जा रहे थे।
Sidhi news : जानकारी के अनुसार, जब यह दंपत्ति जोगीपुर बाईपास के समीप पहुंचे, तभी एक तेज़ रफ्तार बल्कर वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अन्नपूर्णा विश्वकर्मा बल्कर के टायर के नीचे आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी राधा विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका एक पैर टूट गया है।
घटना की खबर फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
पुलिस ने बल्कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह लापरवाही और तेज रफ्तार का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। मृतक अन्नपूर्णा विश्वकर्मा अपने परिवार के मुख्य सहारा थे। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
यह पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगीपुर गांव की बताई जा रही है, जहां आए दिन बाईपास पर ओवरलोडेड और तेज रफ्तार भारी वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से इस बाईपास पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम और निगरानी की मांग कर रहे हैं।