Mp news : वोटिंग वाले दिन पकड़ाई 300 बोतल अवैध शराब: नईगढ़ी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, मतदाताओं में बांटने की थी आशंका
Mp news : रीवा जिले की नईगढ़ी पुलिस ने सोमवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आचार संहिता उल्लंघन और चुनाव प्रभावित करने की कोशिश को नाकाम कर दिया। चिल्ल गांव के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक फोर्ड कार से 300 बोतल देसी शराब जब्त की, जिसे कथित रूप से आज हो रही वोटिंग के दौरान मतदाताओं में बांटने के लिए ले जाया जा रहा था।
थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई उस समय की गई जब जनपद सदस्य पद के लिए मतदान शिवराजपुर क्षेत्र में चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के उद्देश्य से शराब की एक बड़ी खेप भेजी जा रही है।
पुलिस ने MH 04 DY 3419 नंबर की कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया—पुष्पेन्द्र जायसवाल उर्फ छोटू (19) निवासी वार्ड क्रमांक 14 सब्जी मंडी नईगढ़ी और विनोद कुमार साकेत (28) निवासी खर्रा। जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया गया है कि शराब को वोटरों को लुभाने और मतदान को प्रभावित करने के उद्देश्य से बांटने की योजना थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चुनाव के मद्देनज़र क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।