Sidhi news : विश्व आदिवासी दिवस की भव्य तैयारी, सीधी जिले में 9 अगस्त को जुटेगा जनसैलाब
Sidhi news : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर इस वर्ष 9 अगस्त को सीधी जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर जनजातीय समाज के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठन और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जिले भर में इसकी तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं।
जनजातीय अधिकारों की रक्षा, सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से मनाया जाने वाला यह दिवस अब केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह आदिवासी अस्मिता और जागरूकता का जनांदोलन बन चुका है।
जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) के ज़िला अध्यक्ष दिनेश सिंह सोटिया ने धौहनी विधानसभा क्षेत्र-82 के समस्त वर्गों के लोगों से अपील की है कि वे भारी संख्या में इस आयोजन में भाग लें और आदिवासी समाज की एकता, गौरव और संघर्ष को सशक्त करें। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ एक समुदाय का आयोजन नहीं, बल्कि यह समाज के सभी तबकों को साथ लेकर चलने की एक कोशिश है।
कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य, सांस्कृतिक झांकियां, आदिवासी लोकगीतों की प्रस्तुति, युवाओं की भागीदारी और जनजागरूकता से जुड़े वक्तव्य शामिल होंगे। साथ ही, जनजातीय नायकों के बलिदान और संघर्ष की गाथाओं को जनमानस तक पहुंचाने की भी योजना है।
यह आयोजन न सिर्फ सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने का माध्यम बनेगा, बल्कि आदिवासी समाज को उनके हक, सम्मान और अधिकारों को लेकर एकजुटता का संदेश भी देगा। आयोजन समिति ने सभी ग्राम पंचायतों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं से अपील की है कि वे इस गौरवपूर्ण दिवस को ऐतिहासिक बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
(रिपोर्ट: रजनीश मौर्या, ब्यूरो चीफ, सीधी)