Sidhi news : कपुरी कोठार की सरपंच रामकली कोल भ्रष्टाचार के घेरे में, पद से हटने की तलवार लटकी
Sidhi news : सीधी। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत कपुरी कोठार की सरपंच श्रीमती रामकली कोल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सिद्ध होने के बाद अब उनका सरपंच पद जाना तय माना जा रहा है। तीन अलग-अलग मामलों में दोषी पाई गईं रामकली कोल के विरुद्ध जनपद सीईओ द्वारा जारी नोटिस का भी कोई जवाब नहीं दिया गया है।
पहला मामला आदिवासी बहुल बस्ती बरहट से जुड़ा है, जहां दो लाख सत्रह हजार रुपये पीसीसी सड़क निर्माण के नाम पर आहरित कर लिए गए, लेकिन धरातल पर कोई कार्य नहीं किया गया। यह खुलासा जांच में हुआ है।
दूसरे मामले में पंचायत के तत्कालीन सचिव द्वारा बेंडरों को निर्माण सामग्री देने का आदेश दिया गया था, जिसके अनुसार बेंडरों ने निर्धारित समय पर सामग्री उपलब्ध कराई। उक्त सामग्री से कार्य भी पूर्ण हुआ, जिसका मूल्यांकन उप अभियंता एवं एसडीओ द्वारा कर लिया गया। लेकिन आठ महीने बीतने के बाद भी सरपंच और सचिव द्वारा बेंडरों को भुगतान नहीं किया गया, जिससे नाराज बेंडरों ने जनपद पंचायत में लिखित शिकायत की।
तीसरे मोर्चे पर, नेशनल क्वालिटी मॉनिटरिंग टीम ने निरीक्षण के बाद जिला सीईओ से सरपंच-सचिव के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की है। जब जनपद सीईओ ने सरपंच से जवाब मांगा कि आखिर भुगतान में इतनी देरी क्यों हुई, तो रामकली कोल कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं।
इन सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए अब यह तय माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार और अनियमितता में लिप्त सरपंच रामकली कोल को जल्द ही उनके पद से पृथक किया जा सकता है। ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों में भी रोष व्याप्त है और वे जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।