होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

2 किमी चारपाई में गर्भवती महिला को लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे परिजन

Sidhi news. रास्ते में महिला ने नवजात शिशु को दिया जन्म सेमरिया थाना अंतर्गत बरिगवां गांव का मामला सेमरिया सडक़ नहीं होने से गर्भवती महिला को लेने गई एंबुलेंस दो किलोमीटर पहले ही ...

Published

Sidhi news. रास्ते में महिला ने नवजात शिशु को दिया जन्म
सेमरिया थाना अंतर्गत बरिगवां गांव का मामला
सेमरिया
सडक़ नहीं होने से गर्भवती महिला को लेने गई एंबुलेंस दो किलोमीटर पहले ही रूक गई। परिजन गर्भवती महिला को चारपाई में लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे। बाद में महिला ने रास्ते

Sidhi news में ही नवजात को जन्म दिया। दरअसल सेमरिया थाना अंतर्गत बरिगवां गांव में सडक़ नहीं होने के कारण एक

आदिवासी गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। जानकारी के मुताबिक और रविवार की सुबह 9 बजे के आसपास एक गर्भवती महिला प्रीति रावत को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन खाट पर लादकर अस्पताल ले जाने पर मजबूर हुए। एंबुलेंस तो मुख्य रोड में आ गई थी लेकिन सडक़ न होने से घर से 2 किलोमीटर पहले ही

एंबुलेंस रूक गई। अस्पताल लाते वक्त बीच रास्ते में ही महिला का प्रसव हो गया। बाद में महिला और नवजात को सेमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। ग्रामीणों की परेशानी यह है कि ग्राम बरिगवां की आबादी लगभग 70 लोगों की है, लेकिन आजादी के इतने सालों बाद भी यह गांव पक्की

सडक़ से वंचित है। ग्रामीणों का कहना था कि सडक़ की मांग अरसे से की जा रही है। किंतु ग्राम पंचायत द्वारा सडक़ की मांग को लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है। जबकि यहां के ग्रामीण सडक़ निर्माण के लिए आवश्यक भूमि भी देने को तैयार हैं।
इनका कहना है
सूचना पर एंबुलेंस समय पर गर्भवती महिला को लेने के लिए पहुंची थी लेकिन सडक़ नहीं होने के कारण गांव तक नहीं जा सकी।
डॉ. बबीता खरे, सीएमएचओ सीधी