होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

पीसीसी सडक़ पर संविदाकार ने कर दिया निर्माण कार्य

पीसीसी सडक़ पर संविदाकार ने कर दिया निर्माण कार्य तहसीलदार ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण मामला तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम भरतपुर का Sidhi News जिले के तहसील रामपुर नैकिन के ...

Published

पीसीसी सडक़ पर संविदाकार ने कर दिया निर्माण कार्य
तहसीलदार ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर किया निरीक्षण
मामला तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम भरतपुर का

Sidhi News जिले के तहसील रामपुर नैकिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के संविदाकार द्वारा पंचायत परिसर में बनी पीसीसी सडक़ के ऊपर भवन का निर्माण कराकर आयुर्वेद औषधालय भरतपुर का रास्ता बंद कर दिया है। आयुष विभाग की बिना अनुमति एवं एनओसी लिए ही आयुर्वेद विभाग की भूमि पर संविदाकार ने मनमानी तरीके से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसकी शिकायत जिला आयुर्वेद अधिकारी के द्वारा कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी से कर निर्माण कार्य पर रोंक लगाने एवं संविदाकार के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है। जिला आयुष अधिकारी के द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार रामपुर नैकिन आशीष मिश्रा के द्वारा स्वयं ग्राम पंचायत पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया गया एवं मौका मुआयना कर ग्रामीण जनों से जानकारी प्राप्त करने के बाद संबंधित ठेकेदार व ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव

Sidhi News को समस्त दस्तावेज के साथ तहसील कार्यालय रामपुर नैकिन में तलब किया गया है। बता दें कि करीब 60-70 वर्ष पूर्व से संचालित आयुर्वेद हॉस्पिटल आसपास के मरीजों के उपचार का एकमात्र साधन है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गरीब मरीज उपचार के लिए आते हैं। इस कारण आयुर्वेद हॉस्पिटल आने के दोनो तरफ पीसीसी सडक़ का निर्माण कराया गया था। जिससे मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचने के लिए कोई दिक्कत न हो। वर्ष 2013-14 में तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आराधना पाण्डेय द्वारा परफार्मेंस ग्राम फंड से ग्राम पंचायत परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के लिए पीसीसी सडक़ का निर्माण चारों तरफ करवाया गया था। पंचायत परिसर में पर्याप्त शासकीय भूमि होने के बाद भी उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कर रहे संविदाकार के द्वारा

\आयुर्वेद हॉस्पिटल की ओर आने वाले रास्ते पर भवन निर्माण कराकर एक तरफ का रास्ता बंद कर दिया गया है। एक ही परिसर में लोगों को आयुर्वेद हॉस्पिटल व पशु हॉस्पिटल जाने के लिए घूम कर जाना पड़ेगा। जबकि इसके पूर्व आयुर्वेद हॉस्पिटल से सीधे पीसीसी के रास्ते से पशु हॉस्पिटल पहुंच जाते थे। इतना ही नहीं संविदाकार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए जो मैदान आरक्षित था जिसमें झूला, फिसलपट्टी आदि खेलने के जो उपकरण लगे थे उनको हटाकर वहीं पर भवन का निर्माण कर दिया है। जिसके कारण आंगनवाड़ी के छोटे-छोटे बच्चों को खेलने तक का मैदान नहीं बचा है। जबकि ग्राम पंचायत परिसर के दक्षिणी ओर

पर्याप्त स्थान और शासकीय भूमि थी। किंतु संविदाकार ने ऐसे स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करा रहे हैं। जिसके कारण आयुर्वेद हॉस्पिटल व आंगनवाड़ी केंद्र प्रभावित हो रहे हैं। आयुर्वेद विभाग की भी पंचायत परिसर में पर्याप्त जमीन थी। संविदाकार द्वारा यदि आयुर्वेद विभाग से अनुमति लेकर उक्त स्थान पर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करते तो वहां बेहतर तरीके से भवन का निर्माण हो सकता था किंतु ठेकेदार ने मनमानी करते हुए अपनी सुविधानुसार निर्माण कार्य कराकर दो-दो शासकीय कार्यालयों को प्रभावित करने का कार्य किया है जो काफी निंदनीय है।

इनका कहना है
जिला आयुष अधिकारी के द्वारा पत्र लिखकर उनकी भूमि एवं रास्ते पर निर्माण कार्य करने की शिकायत की गई थी। मैं गुुरुवार को स्वयं भरतपुर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया हूं और संबंधित जनों से निर्माण संबंधी दस्तावेज तलब किया है। जल्द ही इस ओर ठोस कार्यवाही की जाएगी
आशीष मिश्रा, तहसीलदार
रामपुर नैकिन

आयुर्वेद औषधालय भरतपुर की जमीन पर एवं हॉस्पिटल आने वाले रास्ते पर पिलर व गड्ढा खोदकर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सीधी, जिला एवं जनपद पंचायत सीईओ, पुलिस चौकी पिपरांव से की गई है और अवैध निर्माण कार्य रोंकने की मांग की गई है।
डॉ. बैजनाथ प्रजापति
प्रभारी जिला आयुष अधिकारी सीधी