होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Maihar में ‘भरोसे’ ने दिया धोखा: गोदाम की चाबी से करते थे चोरी, लाखों के कपड़े और कैश उड़ाए, एक गिरफ्तार, एक फरार 

Maihar में ‘भरोसे’ ने दिया धोखा: गोदाम की चाबी से करते थे चोरी, लाखों के कपड़े और कैश उड़ाए, एक गिरफ्तार, एक फरार  सतना जिले के Maihar में कपड़े की एक प्रतिष्ठित दुकान ...

Published

Maihar में ‘भरोसे’ ने दिया धोखा: गोदाम की चाबी से करते थे चोरी, लाखों के कपड़े और कैश उड़ाए, एक गिरफ्तार, एक फरार 

सतना जिले के Maihar में कपड़े की एक प्रतिष्ठित दुकान में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दुकान के ही पूर्व और वर्तमान कर्मचारियों ने मिलकर दुकान मालिक को लाखों का चूना लगाया। मामला मैहर थाना अंतर्गत घंटाघर चौक स्थित गोयल मार्केट का है, जहां सिराज अहमद पिता मोह. रफीक नामक व्यक्ति “सिराज कलेक्शन” नाम से कपड़े की दुकान चलाते हैं। दुकान के ऊपर ही एक गोदाम भी बना हुआ है।

दुकानदार के अनुसार, दुकान में पहले आमिर मंसूरी उर्फ छोटू निवासी घंटाघर और दुर्गेश कुशवाहा उर्फ कल्लू निवासी बरा मोहल्ला वार्ड क्रमांक 6, मैहर काम करते थे। आमिर ने तीन साल पहले काम छोड़ दिया था, जबकि दुर्गेश अभी भी दुकान में कार्यरत था। इसके अलावा एक और कर्मचारी कौशर अली भी दुकान में काम करता है।

बीते कुछ वर्षों से दुकान से लगातार नए कपड़े गायब हो रहे थे, लेकिन मालिक ने इसे नजरअंदाज किया। आखिरकार 20 जुलाई को जब उन्होंने दुकान खोलकर गोदाम की स्थिति देखी तो उन्हें कपड़े कम लगे। शक होने पर उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें सुबह 7 बजे आमिर और दुर्गेश डुप्लीकेट चाबी से दुकान और मार्केट का गेट खोलते हुए नजर आए। दोनों आरोपी दुकान से कपड़े और कैश चुराते साफ दिखाई दिए।

जांच में पाया गया कि कैश काउंटर से करीब 20,000 रुपये नकद और लगभग 1 लाख रुपये के नए कपड़े गायब हैं। दुकानदार ने आशंका जताई है कि बीते तीन वर्षों में हुई अन्य चोरियों के पीछे भी यही दोनों कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।

पीड़ित व्यापारी ने 30 जुलाई को मैहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने जानकारी दी कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दुर्गेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं, आमिर मंसूरी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।