Mp news : “एसडीएम ने पिता संग लगाए पौधे, तहसील कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को सौंपी वृक्षों की जिम्मेदारी”
Mp news : रामपुर नैकिन तहसील परिसर में शुक्रवार दोपहर 1:00 बजे एक प्रेरणास्पद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कुल 28 छायादार और फलदार पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीएम शैलेश द्विवेदी, तहसीलदार आशीष मिश्रा, थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी तथा पिपराव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा मौजूद रहे।
इस अवसर पर एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने अपने पिता के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “इन पौधों को बड़ा करना सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सेवा का कार्य है। हर तहसीलकर्मी और अधिवक्ता को इन वृक्षों की देखरेख के लिए ड्यूटी सौंपी जाएगी, ताकि ये पौधे भविष्य में आमजन के लिए छांव और शुद्ध हवा का स्रोत बन सकें।”
एसडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि वृक्षों की नियमित सिंचाई, देखभाल और सुरक्षा के लिए रोस्टर बनाकर दैनिक जिम्मेदारी तय की जाएगी। तहसील परिसर में आने वाले लोगों को राहत मिले, यही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।
इस अभियान को सफल बनाने में समाजसेवी रूपेश सिंह और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। सभी पौधे उनके द्वारा ही लाए गए थे। रूपेश सिंह पिछले 6 वर्षों से शासकीय परिसरों में लगातार वृक्षारोपण करते आ रहे हैं। उनका हर वर्ष 90 पौधे लगाने का संकल्प है, और अब तक वे कुल 540 पौधे रोप चुके हैं। उन्होंने बताया कि लोग सरकारी कार्यालयों में काम के लिए घंटों खड़े रहते हैं, धूप से बचाव के लिए छाया जरूरी है, इसी सोच के साथ उन्होंने यह कार्य शुरू किया।