शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भरतपुर में निःशुल्क साइकिल वितरण किया गया
Sidhi News शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भरतपुर में कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के उपाध्यक्ष श्री ऋषिराज मिश्रा तथा ग्राम पंचायत भरतपुर की सरपंच श्रीमती वसुधा सिंह के मुख्य आतिथ्य के गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। विद्यालय परिवार से प्राचार्य श्री शशिभूषण तिवारी, वरिष्ठ
शिक्षक श्री के.के. पांडेय तथा श्री रवेंद्र सिंह की उपस्थिति में विद्यालय के 60 छात्र एवं छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। शासन की मंसा छात्रों के लिए परिवहन सुविधा को सुगम बनाना था, जो अपने घर से विद्यालय तक 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करके आते है ।