हजारों भक्तो ने सोनभद्र से जल लाकर अर्पित किया
Sidhi news आज श्रावण मास के पावन अवसर पर सीधी जिले के पवित्र धाम में भगवान भोलेनाथ बढौरानाथ का हजारों भक्तों ने जलाभिषेक किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक चुरहट अजय सिंह राहुल भैया की उपस्थिति में जलाभिषेक करने के लिए कोलदह से सोनभद्र का जल लेकर बढ़ौरा तक यात्रा आयोजित की गई।
इस अवसर पर चुरहट विधानसभा सहित जिले भर और विंध्य क्षेत्र से आये कार्यकर्ताओं एवं भक्तजनों द्वारा बढौरानाथ धाम में देवाधिदेव महादेव का अभिषेक किया गया।
Sidhi news कोलदह सोन पुल पर अजय सिंह ने सोनभद्र की विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद भक्तजन सोन नदी से जल भर पैदल बढ़ौरा धाम के लिए रवाना हुए। बढ़ौरा मंदिर पहुंच कर भगवान भोले बाबा को पवित्र जल अर्पित किया एवं विधि विधान से पूजा अर्चना की। अजय सिंह के साथ बढ़ौरानाथ का अभिषेक और पूजा आरती की गई। अंत में सभी ने भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण किया।
समापन के बाद सिंह ने कहा मैं बचपन से ही शिव भक्त हूं। वे ही मेरे आराध्य हैं। उनकी भक्ति की प्रेरणा मुझे आदरणीय अर्जुन सिंह दाऊ साहब से बचपन से ही प्राप्त हुई है। यात्रा में सुखेन्द्र सिंह बन्ना,पूर्व विधायक रामपाल सिंह,ज्ञान सिंह,दिलीप मिश्रा,ज्ञानेंद्र द्विवेदी,अरविन्द सिंह,शिवप्रसाद प्रधान,धर्मेंद्र तिवारी बब्बूल,रामशंकर पटेल,राजभान सिंह,रोशनी उमरिया सहित हजारों भक्त शामिल हुए।