होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Mp news:पूर्व विधायक की घर आत्महत्या के मामले में हुआ बड़ा खुलासा

Mp news : चित्रकूट हाउसहोल्ड आत्महत्या मामला सुलझा: प्रेमी गिरफ्तार, पूर्व विधायक की पत्नी पर भी लगा लापरवाही का आरोप Mp news : चित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर ...

Published

Mp news : चित्रकूट हाउसहोल्ड आत्महत्या मामला सुलझा: प्रेमी गिरफ्तार, पूर्व विधायक की पत्नी पर भी लगा लापरवाही का आरोप

Mp news : चित्रकूट में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में कार्यरत रही 24 वर्षीय युवती सुमन निषाद की आत्महत्या के बहुचर्चित मामले की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज प्रकरण में जहां युवती के प्रेमी अरविंद यादव को मुख्य आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है, वहीं पूर्व विधायक की पत्नी अर्चना चतुर्वेदी पर भी लापरवाही से हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है।

Mp news : सुमन निषाद, जो कि लंबे समय से चतुर्वेदी परिवार के घर घरेलू कार्य में लगी थी, ने 29 जुलाई को चतुर्वेदी निवास में खुद को कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना में प्रयुक्त पिस्टल पूर्व विधायक की पत्नी अर्चना चतुर्वेदी के नाम पर पंजीकृत लाइसेंसी शस्त्र थी। घटना के बाद से यह मामला राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही स्तरों पर बेहद संवेदनशील और चर्चित बन गया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि युवती का प्रेमी अरविंद यादव, निवासी पचोखर, थाना अतर्रा, जिला बांदा (उत्तर प्रदेश), उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। दोनों के बीच प्रेम संबंध था, शादी की बात भी चल रही थी, लेकिन आरोपी प्रेमी ने युवती को भ्रमित करने और मानसिक तनाव में डालने का सिलसिला जारी रखा। यहां तक कि वह उसे मोबाइल फोन के माध्यम से मानसिक रूप से उकसाता रहा।

Mp news : जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि जिस शस्त्र से सुमन ने आत्महत्या की, वह पूर्व विधायक की पत्नी की लापरवाही से घर में सुलभ रूप में रखा गया था। इसी कारण अर्चना चतुर्वेदी पर आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं, प्रेमी अरविंद यादव पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए प्रेरित करना) और 107 (उकसावा) के तहत आरोप सिद्ध हुए हैं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले पर एसडीओपी चित्रकूट राजेश सिंह बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि निष्पक्ष जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि युवती को प्रेमी द्वारा मानसिक रूप से उत्पीड़न झेलना पड़ा, जो आत्महत्या की वजह बना।

यह मामला एक बार फिर से सवाल खड़ा करता है कि उच्च पदों पर रहने वाले लोगों के घरों में सुरक्षा, संवेदनशीलता और पारिवारिक ताने-बाने के भीतर किस हद तक लापरवाहियाँ मौजूद हैं। पुलिस की तत्परता और गहराई से की गई जांच के कारण यह मामला सुलझ सका, लेकिन इससे जुड़ी संवेदनाएं और सामाजिक पहलू अब भी लोगों को झकझोर रहे हैं।