Mp news : पुलिस की निष्क्रियता ने पीड़ित को न्याय के लिए मजबूर किया दर-दर भटकने को, एसपी से लगाई गुहार
राजाधौ गांव के सुंदरलाल कोल बोले – थाना पुलिस ने नहीं की मारपीट के मामले में कार्रवाई, अब न चल पा रहा हूं न कमा पा रहा हूं
Mp news : सीधी जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले राजाधौ गांव के रहने वाले सुंदरलाल कोल को गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटने के बाद अब न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। थाना पुलिस की निष्क्रियता से क्षुब्ध होकर उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।
सुंदरलाल कोल का आरोप है कि गांव के ही भैयालाल प्रजापति सहित 4-5 लोगों ने उनके साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जेब में रखे पैसे भी छीन लिए। घटना के बाद उन्होंने तत्काल शाहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आज तक न कोई एफआईआर हुई और न ही किसी आरोपी पर कार्रवाई की गई।
Mp news : पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते वह अब न तो ढंग से चल पा रहे हैं और न ही मजदूरी कर पारहे हैं। उनके मुताबिक परिवार की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर पाना भी अब मुश्किल हो गया है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि “सरकार गरीबों की मदद की बात करती है, लेकिन पुलिस गरीबों की सुनने को तैयार नहीं।”
थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सुंदरलाल ने कहा कि “क्या गरीबों को न्याय पाने के लिए मरना पड़ेगा?” उन्होंने पुलिस अधीक्षक से दोषियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है और उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन उनकी पीड़ा को समझेगा।
इस मामले ने न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी उजागर किया है कि आज भी ग्रामीण इलाकों में गरीब और कमजोर तबके के लोगों को न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ती है।