जंगल में प्रेमी जोड़े पर दरिंदों का कहर: दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म, प्रेमी को लहूलुहान कर भागे आरोपी
सीधी (मप्र)।
सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जंगल की ओर घूमने निकले एक प्रेमी युगल पर पांच दरिंदों ने हमला कर दिया। युवती को जबरन जंगल में ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया, वहीं विरोध करने पर उसके साथी युवक के सिर पर डंडे से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़िता दलित समुदाय से है, जिससे यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
घटनाक्रम का विवरण:
यह दर्दनाक घटना मंगलवार की दोपहर की बताई जा रही है। युवती अपने परिचित युवक के साथ बरिगवा गांव के पास जंगल की तरफ घूमने गई थी। तभी पहले से घात लगाए बैठे पांच लोग— दो स्कूटी और तीन बाइक से पहुंचे। उन्होंने अचानक हमला बोल दिया।
हमलावरों ने युवक को काबू में लेकर उसके सिर पर डंडा मार दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद तीन आरोपी युवती को खींचते हुए जंगल के ऊपरी हिस्से में ले गए, जबकि दो युवक उसके साथी को पकड़े रहे। जंगल के भीतर ले जाकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
पीड़िता की जुबानी दर्दनाक बयानी
युवती ने बताया कि हम दोनों जंगल में फोटो खिंचवाने गए थे। तभी अचानक पांच अज्ञात लोग हमारे पास पहुंचे। उन्होंने पहले मेरे दोस्त पर हमला किया और फिर मेरा मुंह दबाकर मुझे खींचते हुए जंगल में ले गए। वहां तीन लोगों ने मुझे जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया। मैंने बहुत विनती की, रोई, गिड़गिड़ाई, लेकिन किसी को दया नहीं आई। जाते-जाते वे धमकी भी दे गए कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। साथ ही मेरा और मेरे दोस्त का मोबाइल फोन भी छीन ले गए।
गांव तक पहुंची, लोगों से मांगी मदद:
काफी देर बाद युवती किसी तरह भागकर जंगल से बाहर आई और सड़क तक पहुंची। वहां भवन निर्माण कार्य में जुटे ग्रामीणों को अपनी आपबीती बताई। सरपंच प्रतिनिधि और अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद प्रेमी के साथ थाने पहुंचकर पीड़िता ने मामला दर्ज कराया।
प्रत्यक्षदर्शी की पुष्टि:
स्थानीय ग्रामीण दलवीर सिंह गोंड ने बताया कि युवती बुरी हालत में रोते हुए सड़क पर पहुंची थी। जब हमने पूछा, तो उसने पूरी घटना बताई। पुलिस को सूचना दी गई और मैं खुद पुलिस के साथ जंगल गया। वहां कपड़े और घटनास्थल पर दुष्कर्म के निशान भी मिले। रातभर पुलिस गांव में सर्च करती रही जिससे दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस का बयान:
एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि—
“घटना चुरहट थाना क्षेत्र की है, लेकिन नजदीक होने के कारण पीड़ित पक्ष पहले सेमरिया थाना पहुंचा। प्राथमिक इलाज के बाद मामला चुरहट थाने में दर्ज किया गया। कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी।”
सीधी एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा ने इसे “जघन्य अपराध” बताया। उन्होंने कहा—
“घटना के तुरंत बाद पीड़िता का इलाज प्राथमिकता से कराया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है। वे जंगल की ओर भागे हैं, लेकिन पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। जल्द गिरफ्तारी होगी और आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।”