महिला के छलांग लगाने का वीडियो वायरल
Sidhi News जिले के बहरी-अमिलिया मार्ग में निर्माणाधीन सोन नदी के जोगदहा पुल से आज एक महिला के छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेज से वायरल हुआ। दरअसल महिला पुल के ऊपर अकेले ही खड़े होकर छलांग लगाने
Sidhi News की तैयारी में जुटी थी। कुछ लोगों की निगाहें नीचे से पड़ी और उनके द्वारा आवाज लगाकर उसको रोकने का प्रयास भी किया गया। किन्तु महिला ने पुल के ऊपर से छलांग लगा दी। जिस स्थान पर महिला गिरी वहां सोन नदी में
पानी काफी कम था जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों की सूचना पर डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को पानी से बाहर निकलवाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमिलिया पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के पश्चात महिला की हालत को देखते हुये उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
महिला के सोन नदी नई पुल से छलांग लगाने की सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को नदी से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिये अमिलिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। महिला की पहचान पुष्पा सिंह गोंड पति गंगा सिंह गोंड उम्र 35 वर्ष निवासी हनुमना जिला मऊगंज के रूप में हुई है।
राकेश वैस, थाना प्रभारी अमिलिया