अखिल भारतीय कराटे राष्ट्रीय प्रतियोगिता, Mp ओवरऑल चैंपियन, रीवा के खिलाड़ियों ने बढ़ाया गौरव
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय कराटे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में Mp ने इतिहास रच दिया। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एमपी की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ न केवल प्रदेश बल्कि रीवा सहित समूचे महाकौशल अंचल में खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस प्रतियोगिता में देशभर के 17 राज्यों से 700 खिलाड़ी और करीब 150 ऑफिशियल्स शामिल हुए। आयोजन में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और दमखम का शानदार प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश ने कुल 27 गोल्ड, 27 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया। यह प्रदर्शन टीम एमपी के लिए अब तक का सबसे ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण माना जा रहा है।
दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश रहा, जिसने 12 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज हासिल किए। वहीं, दिल्ली की टीम ने दमदार चुनौती पेश करते हुए 8 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का माहौल बेहद रोमांचक और उत्साह से भरा रहा, जहां दर्शकों ने खिलाड़ियों के जज्बे और हुनर का जोरदार स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता में रीवा जिले के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
अंकित तिवारी ने जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर रीवा का परचम लहराया।
श्रुति द्विवेदी ने सब-जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में सिल्वर मेडल हासिल किया।
वहीं सौरभ सिंह और आदित्य पटेल ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले को गर्व महसूस कराया।
रीवा के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन ने जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। खेल विशेषज्ञों का कहना है कि यह उपलब्धि रीवा और आसपास के खिलाड़ियों को और ज्यादा मेहनत और लगन से खेल में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।