Mp news : लगातार बारिश से मऊगंज में हादसा,कच्चे मकान की दीवार गिरी, ग्रामीणों ने बचाई छोटेलाल की जान
Mp news : मऊगंज जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार देर रात लौर थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी में भारी बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 1 बजे गांव के ही निवासी छोटेलाल कुशवाह के कच्चे मकान की दीवार अचानक ढह गई। हादसे में छोटेलाल मलबे के नीचे दब गए।
दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत साहस दिखाते हुए मलबा हटाया और छोटेलाल को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उनकी धड़कनें चल रही थीं। इसके बाद परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।
स्थानीय जनप्रतिनिधि उमेश पटेल ने बताया कि फिलहाल छोटेलाल की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उन्हें संजय गांधी अस्पताल, रीवा रेफर करने की संभावना जताई है। समय पर ग्रामीणों की सूझबूझ और तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, वरना स्थिति गंभीर हो सकती थी।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से पुराने और जर्जर मकानों के गिरने का खतरा और बढ़ गया है। कई मकान पानी सोखने से कमजोर हो चुके हैं और किसी भी वक्त हादसा हो सकता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में ऐसे मकानों का सर्वे कराया जाए और जिन परिवारों के मकान जर्जर हो चुके हैं उन्हें तुरंत सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट कराया जाए। साथ ही प्रभावित परिवारों को मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की भी मांग उठाई गई है।