नदी नहाने गई कई बच्चियों में से दो की गहरे पानी में डूबने से हुई मौत।
सीधी जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भमहिया से निकलने वाली नदी नहाने गई कई बालिकाओं में से दो कि गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि हर्षिनी, नंदिनी पिता राजलाल केवट उम्र 13 वर्ष,09वर्ष जो कि दोनों बालिकाएं मां के साथ ननिहाल ग्राम भमरहिय आई हुई थी ।
जहां ननिहाल से कुछ और बच्चियों के साथ गांव के ही एक नदी में नहाने सुबह के लगभग 8:30 9:00 बजे के बीच निकली थी
जहां अन्य बालिकाएं स्नान के बाद घर को वापस आ गई और दो बालिका जब घर पर नहीं आई तो परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू की गई जहां यह पता चला कि दो बालिकाएं नदी में डूब गई है ।
घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई तब तक गांव वाले खुद खोजबीन शुरू किए रहे।
जहां कुछ ही घंटे के अंदर गांव वालों की मदद से परिजनों ने लाश को गहरे पानी से ढूंढ कर बाहर निकाला।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम मामले की तहकीकात करते स्थल पंचनामा की कार्यवाही कर दोनों मासूम बालिकाओं के शव को तत्काल घटनास्थल से सीधी मर्चुरी के लिए लाया गया।
जहां शव का परीक्षण उपरांत मर्ग कायम कर लाश अंत्येष्टि के लिए परिजनों को सौंप मामले को विवेचना में दिया गया है