होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

कांग्रेस ने मतदाता सूची शुद्धिकरण एवं पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने सौंपा ज्ञाप

SIDHI NEWS.। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण प्रभावी करने कि मांग को लेकर एवं मतदाता सूची 2025 के ...

Published

SIDHI NEWS.। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह की अगुवाई में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण प्रभावी करने कि मांग को लेकर एवं मतदाता सूची 2025 के शुद्धिकरण बाबत महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम गोपदबनास को सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के बाद जवाहर कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर संबंधित मुद्दों को उठाया गया। आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण संबंधी लंबित प्रकरणों के समाधान हेतु सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। कांग्रेस आपका और जनता का ध्यान अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दे की

ओर आकर्षित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि दिनांक 8 मार्च 2019 को राज्य सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया। इस अध्यादेश को न्यायालय में चुनौती दी गई, परिणामस्वरूप उच्च न्यायालय द्वारा केवल सीमित अंतरिम आदेश दिया गया। तत्पश्चात 14 अगस्त 2019 को विधानसभा में संशोधन अधिनियम पारित कर अधिसूचित किया गया। आज तक इस अधिनियम पर न तो उच्च न्यायालय और न ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोई स्थगन आदेश पारित किया गया है। अत: यह कानून राज्य में शिक्षा एवं रोजगार दोनों क्षेत्रों में प्रभावी है। वर्तमान में लगभग 70 याचिकाएं सर्वोच्च न्यायालय में

लंबित हैं। इनमें से अधिकांश याचिकाएँ ओबीसी वर्ग द्वारा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दायर की गई हैं। परंतु राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना स्वयं कानून के विपरीत है, जिससे विवाद की स्थिति बनी हुई है। अत: राज्य सरकार तत्काल उक्त अधिसूचना को वापस ले। यदि ऐसा किया जाता है तो 90 प्रतिशत समस्या स्वत: समाप्त हो जाएगी और ओबीसी वर्ग को उसका विधिसम्मत लाभ मिल सकेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने आगे कहा कि हमारा दूसरा मुद्दा मतदाता सूची के शुद्धिकरण का है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जनवरी 2025 में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है, जिसमें कई प्रकार की त्रुटियां प्रतीत

हो रही है तथा मतदाता सूची को लेकर भ्रम की स्थिति निर्मित है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक एवं बिहार में वोट चोरी रोकने के संबंध में मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है एवं बड़े पैमाने पर हुई अनियमितताओं को उजागर किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार सभी कांग्रेसजनों से आव्हान किया गया है कि राहुल गांधी की मंशानुसार प्रदेश में मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण होना चाहिए जिससे कि भविष्य में आने वाले चुनावों में

मतदाता सूचियों में किसी भी तरह की अनियमितताएं न रह सके। इसलिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज ज्ञापन सौंपा कर मांग की गई है कि
जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची में अभी तक प्रारूप 6 के आधार पर जो भी नाम जोड़े गए है उनकी सूची बूथवार एवं विधानसभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जाये।
जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची में अभी तक प्रारूप 7 के अनुसार जो नाम हटाए गए है उनकी सूची बूथ वार एवं विधानसभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जाये।

जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची में अभी तक जिन मतदाताओं द्वारा अन्य विधानसभा में अपना नाम स्थानांतरण किया गया है उनकी सूची विधानसभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जाये।
जनवरी 2025 को जारी मतदाता सूची के अनुसार जिन मतदाताओं का स्वर्गवास हो गया है उनका विवरण उनकी सूची बूथ वार एवं विधानसभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जावे।

वर्तमान मतदाता सूची 2025 में एक ही मकान के पते पर 10 मतदाताओं से अधिक मतदाताओं के नाम होने की स्थति में उनकी सूची बूथवार एवं विधानसभा क्षेत्र अनुसार प्रकाशित की जावे जिससे कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा नियुक्त बीएलए उपरोक्त वस्तु स्थिति को व्यक्तिगत रूप से सत्यापित कर सके।
वर्तमान मतदाता सूची में दोहरे मतदाताओं के नामों की संख्या अधिक होने के कारण पूर्व की भांति डुप्लीकेट वोट डिलीशन सॉफ्टवेयर का उपयोग कर दोहरे मतदाताओं के नाम एक स्थान से विलोपित करने की कार्यवाही की जावे।

मतदाता सूची में मतदाताओं के फोटो सहित प्रकाशन कराकर उपलब्ध कराई जाए।
मतदाता सूची डीजिटल मशीन रिडेबल फारमेट में उपलब्ध कराई जाये।
कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई उपरोक्त सभी मांगों के संबंध में शीघ्र उचित कार्यवाही कर मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण की मांग की गई है।