होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सेमरिया में उर्वरक विक्रय केन्द्र पर छापा, 28 बोरी यूरिया जब्त

सेमरिया में उर्वरक विक्रय केन्द्र का निरीक्षण 28 बोरी यूरिया जब्त उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने जानकारी देकर बताया है कि जिले में यूरिया उर्वरक की कमी व कालाबाजारी की ...

Published

सेमरिया में उर्वरक विक्रय केन्द्र का निरीक्षण 28 बोरी यूरिया जब्त

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने जानकारी देकर बताया है कि जिले में यूरिया उर्वरक की कमी व कालाबाजारी की संभावना को देखते हुए दिनांक 28.08.2025 को राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल के द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम सेमरिया विकासखण्ड सीधी में फुटकर उर्वरक विक्रेता कुवेर प्रसाद गुप्ता के उर्वरक गोदाम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें विक्रेता मौके पर उपस्थित नहीं होने पर संदिग्धता की स्थिति में गोदाम को सील किया गया। विक्रेता के गोदाम के पास ही वेदअंशिका मैरिज गार्डन के परिसर में 28 बोरी यूरिया का भण्डारण संदिग्ध स्थितियों में पाया गया जिसे वेदअंशिका मैरिज गार्डन के मालिक मनोज गुप्ता उपस्थिति में जब्त कर दिया गया।

निरीक्षण में राजस्व विभाग के एकता शुक्ला नायब तहसीलदार सेमरिया, कृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी पी.एल. कुशवाहा, विवेक कुमार दुवे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं पुलिस विभाग से केदार परौहा थाना प्रभारी सेमरिया मौके पर उपस्थित रहे।