प्रधानमंत्री कॉलेज सीधी में राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
SIDHI NEWS.सांसद खेल महोत्सव के द्वितीय दिवस सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में विभिन्न प्रतियोगिताओं
खो-खो, टेबल टेनिस, शतरंज का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं मेजर ध्यानचंद की फोटो पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने बच्चों को उक्त कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया और
प्रधानमंत्री जी के इस स्वर्णिम पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए कई तरह के अवसर उपलब्ध हैं। अवसरों को पहचान कर इनका लाभ उठाना चाहिए। सांसद ने कहा कि यह महोत्सव ग्राम पंचायत स्तर से संसदीय क्षेत्र स्तर तक मनाया जाएगा। इसके लिए 29
अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है जो 20 सितंबर तक जारी रहेगा। 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जावेगा। सांसद ने युवाओं को इस महोत्सव में सहभागिता के लिए
प्रेरित किया। सांसद द्वारा सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने हेतु शपथ के द्वारा कृत संकल्पित कराया गया। अपर कलेक्टर बीपी पाण्डेय ने बताया कि फिट इंडिया मिशन द्वारा 29 से 31 अगस्त तक तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी खेल एवं फिटनेस आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है जिसका प्रेरक थीम ष्ष्एक घंटा खेल के मैदान मेंष्ष् है। इस आंदोलन का उद्देश्य जीवन शैली से
जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए हर दिन कम से कम एक घंटा शारिरिक गतिविधियां करने महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी महत्व देने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात खो-खो की प्रतियोगिता संपन्न हुई और अतिथियों द्वारा विभिन्न
प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉण् दिलीप कुमार सोनी विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र द्वारा किया गया एवं आभार महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रविंद्र नाथ सिंह द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम एसडीएम राकेश शुक्ला, तहसीलदार राकेश
शुक्ला, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. राम नारायण स्वर्णकार, डॉ. अरविंद त्रिपाठी, डॉ. केबी सिंह, डॉ. उमेश विश्वकर्मा, प्रो. दिवाकर सिंह, प्रो. उमाकांत साहू, डॉ. कोमल पाण्डेय, श्रेया शर्मा, अरशद अंसारी, विकास सिंह, अरविंद सोनी, रामानुज पटेल, प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित मानिंद शेर अली खान एवं कैलाश वर्मा सहित छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।