Sidhi News विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता अनुशासन, संस्कार एवं उत्कृष्ट परिणामों की दिशा में एक अभिनव पहल के अंतर्गत हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम का संकल्प पत्र सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा विमोचित किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा
कि विद्यालय केवल शिक्षा का मंदिर नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण चरित्र निर्माण समग्र विकास और संस्कारों की प्रयोगशाला है। यह संकल्प विद्यार्थियों शिक्षकों और अभिभावकों में विद्यालय के प्रति गौरव और जिम्मेदारी की भावना को
मजबूत करेगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सीधी के समस्त पदाधिकारी कलेक्टर सीधी स्वारोचिष सोमवंशी, अपर कलेक्टर बीपी पाण्डये, एसडीएम गोपद बनास राकेश शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी पवन कुमार सिंह से भेंट कर कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी प्रदान कर
उक्ताशय का संकल्प पत्र सौंपा गया। समस्त अधिकरियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। शत प्रतिशत हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान संकल्प पत्र का वाचन शासकीय अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों में क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
इस अभियान का उद्देश्य सभी विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाना, शैक्षिक गुणवत्ता व परीक्षा परिणामों में सुधार, अनुशासन स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा, विद्यार्थियों में सेवा समर्पण और संस्कार का विकास करना है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष
विजय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, जिला सचिव रामजी शुक्ला, जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष निकिता सोनी, पूर्व संभागीय अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी, संभागीय सदस्य सुभाषचंद्र द्विवेदी, पूर्व संगठन मंत्री संकर्षण प्रसाद मिश्र, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश प्रताप सिंह, वालेंदु शेखर दुबे, ब्लॉक अध्यक्ष सीधी कुमुद पाण्डेय, सचिव
सिहावल सतीश कुमार पाण्डेय, कमलेश कुमार शुक्ला, नागेंद्र तिवारी, गिरजेश सिंह, राजीव गुप्ता, श्रीमती रंजना शर्मा, साधना मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी आजम खान नूरी, विकास शर्मा सहित मध्यप्रदेश शिक्षक संघ सीधी के पदाधिकारी उपस्थित रहे और इस संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।