होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन, पटवारी की सुरक्षा बढ़ाने और नशे पर रोक की मांग

जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन, पटवारी की सुरक्षा बढ़ाने और नशे पर रोक की मांग सीधी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हुए हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सीधी ने ...

Published

जिला कांग्रेस कमेटी ने सौंपा ज्ञापन, पटवारी की सुरक्षा बढ़ाने और नशे पर रोक की मांग

सीधी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हुए हमले के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी सीधी ने सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पुलिस महानिदेशक भोपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 31 अगस्त 2025 को रतलाम प्रवास के दौरान अज्ञात लोगों ने हिंसक वातावरण निर्मित कर पटवारी पर जानलेवा हमला किया। यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी उन पर हमले हो चुके हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन से मांग की कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें। साथ ही, ज्ञापन में प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर गहरी चिंता जताई गई और इसे खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की गई।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों और अहिंसा में विश्वास करती है, लेकिन लगातार कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन समय रहते जिम्मेदारी से कार्रवाई नहीं करेगा, तो कांग्रेस पार्टी जनांदोलन के लिए बाध्य होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे और पटवारी की सुरक्षा एवं नशे के खिलाफ कठोर अभियान चलाने की मांग की।

सीधी-कुबेर तोमर