अपने वादों से मुकर रहा है कंपनी प्रबंधन
Sidhi News जिले के इकलौते सीमेंट प्लांट मझिगवां के द्वारा बाहर से लाने वाले कचरे की बदबू से ग्रामीण जन काफी परेशान हैं और बीमार हो रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था कंपनी द्वारा नहीं की जा रही है। युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया गया था उसका पालन कंपनी प्रबंधन नहीं कर रही है। पूर्व जनपद अध्यक्ष कृष्णदेव सिंह केडी, जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा
, समाजसेवी अखिलेश पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण जन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपर कलेक्टर बीपी पाण्डेय को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर 15 दिवस के अंदर समस्या का समाधान करने की मांग किए हैं। 15 दिन के अंदर यदि उक्त समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन व
कंपनी प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया तो ग्रामीण जन वृहद आंदोलन करेंगे। मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष रामपुर नैकिन कृष्णदेव सिंह केडी ने बताया कि अल्ट्राटेक प्रबंधन के द्वारा बाहर से कचरा लाकर प्लांट के अंदर इक_ा किया जाता है। उक्त कचरे की गंदगी से समीपवर्ती गांवों मझिगवां करियाझर, पटना, सरदा,
पिपरांव, मलगांव, धौरहरा, बुढगौना, बघवार आदि के रहवासियों में जानलेवा बीमारियों का उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण ग्रामीण जनों का जीना दुश्वार हो गया है। जेपी सीमेंट प्लांट के समय प्लांट के आसपास के गांवों के ग्रामीण जनों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा व स्वास्थ्य की
व्यवस्था की गई थी। किंतु अल्ट्राटेक के समय कंपनी से प्रभावित ग्रामीण जनों के बच्चों को न तो शिक्षा दी जा रही है और न ही स्वास्थ्य की कोई समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि कंपनी प्रबंधन के द्वारा स्थानीय बेरोजगारों तथा संविदाकारों को समुचित रोजगार तथा कार्य सुलभ कराने का वादा किया गया था। किन्तु कंपनी
के द्वारा स्थानीय बेरोजगारों तथा संविदाकारों को समुचित रोजगार तथा कार्य उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। कंपनी ने ग्रामीण जनों से जो बादा किया था। उसका पालन कराया जाये। मीडिया से चर्चा करते हुए जनपद सदस्य महेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि सीमेंट प्लांट के माइंस क्षेत्र मझिगवां अन्तर्गत ग्राम पटना की आदिवासी बस्ती तथा बुढग़ौना माइंस आने के कारण हरिजन आदिवासी बस्ती ना तो विस्थापित किया जा रहा है और ना ही मांइस को समाप्त
कराया जा रहा है। बस्ती की आबादी भूमि में जो लीज पट्टा दिया गया उसको निरस्त कराया जाये। सीमेंट प्लांट प्रबंधन द्वारा क्लिंकर की सप्ताई रेलवे से ग्राम नैकिन की जा रही है। उक्त कार्य में परिवहन कार्य को बाहरी ट्रांसपोर्टरों से कराया जा रहा है। जबकि स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को क्लिंटर
सप्लाई का कार्य नही दिया जा रहा है। भारी वाहनों के आने जाने से नैकिन पहुंच मार्ग को क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को नैकिन तक क्लिंकर की सप्लाई दिलाई जाये आदि 10 प्रमुख मांगें ज्ञापन में दी गई हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से अखिलेश पाण्डेय समाजसेवी भरतपुर, ऋषिराज मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, महेन्द्र सिंह भदौरिया जनपद सदस्य बघवार, अशोक
ङ्क्षसह पूर्व सरपंच बघवार, प्रशांत सिंह पूर्व जनपद सदस्य बघवार, अरुण त्रिपाठी जनपद सदस्य, अशोक सिंह जनपद सदस्य प्रतिनिधि, सरिता बृजेन्द्र कुशवाहा सरपंच पिपरांव, राजकुमारी पाव सरपंच पटना, श्रीमती सीमा पाण्डेय जनपद सदस्य भरतपुर, मुकेश तिवारी उप सरपंच
मझिगवां, रामलाल गोंड़ पूर्व सरपंच अमिलई, देवतादीन विश्वकर्मा पूर्व सरपंच भैंसरहा, राममाणि द्विवेदी, रामायण प्रसाद द्विवेदी, कैलाश तिवारी, नारायण प्रसाद तिवारी, मनोज द्विवेदी, गोमती प्रसाद मिश्रा, चंद्रमणि मिश्रा, शीवेन्द्र मिश्रा, रमेश मिश्रा, जागेन्द्र मिश्रा, मुनेश त्रिपाठी, अशोक मिश्रा, गिरिजा प्रसाद तिवारी, अजय पाण्डेय, श्रीनिवास
साकेत, गिरधारी साकेत, रामलाल कोल, दिनेश कोल, महेश यादव, अनिल तिवारी, बलराम पाण्डेय, मकरंद पाण्डेय, संदीप पाण्डेय, हरिश्चन्द्र मिश्रा, निर्भय द्विवेदी आदि सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।