होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र में झमाझम बारिश (rain)से किसानों के चेहरे खिले

सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र में झमाझम बारिश (rain)से किसानों के चेहरे खिले सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी क्षेत्र में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश rain ने न सिर्फ मौसम का मिजाज ...

Published

सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र में झमाझम बारिश (rain)से किसानों के चेहरे खिले

सीधी जिले के आदिवासी अंचल कुसमी क्षेत्र में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश rain ने न सिर्फ मौसम का मिजाज बदला, बल्कि किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान ला दी। बीते सात दिनों से क्षेत्र में बारिश नहीं हुई थी, जिसके चलते लगातार बढ़ती गर्मी और तेज धूप से लोग बेहाल थे। खेतों में खड़ी फसलों पर भी असर दिखने लगा था, लेकिन मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे से शुरू हुई बारिश ने सभी को राहत दी। लगभग एक घंटे तक चली इस बारिश ने तापमान को भी गिरा दिया और उमस भरे मौसम से लोगों को छुटकारा मिला।

पिछले एक सप्ताह से कुसमी और आसपास के क्षेत्रों में लोग गर्मी और लू जैसी स्थिति से परेशान थे। किसानों को चिंता थी कि अगर समय पर बारिश rain नहीं हुई तो धान की फसल प्रभावित हो सकती है। लेकिन अचानक हुई इस जोरदार बारिश ने खेतों में नमी पहुंचाई और फसलों को नई ऊर्जा दी। बारिश के बाद खेतों में लहराती धान की फसल देखकर किसानों की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं।

कृषि वैज्ञानिक धनंजय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों लगातार बढ़ते तापमान का असर न केवल फसलों पर बल्कि पशु-पक्षियों पर भी पड़ रहा था। गर्मी के कारण धान की फसल के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका थी। उन्होंने कहा कि मंगलवार की बारिश से जमीन में नमी आई है, जो धान की फसल के लिए लाभकारी साबित होगी। साथ ही आगामी दिनों में हल्के और मध्यम बादलों के छाए रहने की संभावना है, जिससे फिर से बारिश होने के आसार मजबूत हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस बारिश से प्रसन्न नजर आए। लंबे समय बाद ठंडी हवाओं और बदलते मौसम ने जीवन में ताजगी घोल दी। लोग खुले आसमान तले बारिश की बूंदों का आनंद लेते दिखे। वहीं छोटे बच्चे सड़कों और खेतों में भीगते हुए उत्साहित नजर आए।