होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

Sidhi news:सीधी में अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई,65 वाहन-जप्त, करोड़ों का जुर्माना

Sidhi news :सीधी में अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई,65 वाहन-जप्त, करोड़ों का जुर्माना Sidhi news : सीधी जिले में अवैध उत्खनन और खनिज परिवहन पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर ...

Published

Sidhi news :सीधी में अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई,65 वाहन-जप्त, करोड़ों का जुर्माना

Sidhi news : सीधी जिले में अवैध उत्खनन और खनिज परिवहन पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश तथा जिला खनिज अधिकारी श्री कपिलमुनि शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज विभाग द्वारा लगातार चल रही कार्यवाही के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है।

प्रभारी खनि निरीक्षक श्री देवेंद्र महोबे एवं श्री शिशिर यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने 01 अप्रैल 2025 से अब तक की गई कार्रवाई में कुल 65 वाहन/मशीनें जप्त की हैं, जो अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त पाई गईं।

क्या-क्या जप्त हुआ

जप्त वाहनों में 19 ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली गिट्टी, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली फ्लैगस्टोन, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी, 18 हाईवा रेत, 2 हाईवा गिट्टी, 1 ट्रक कोयला, 13 डंपर रेत, 2 डंपर गिट्टी, 2 पिकअप फ्लैगस्टोन, 2 पोकलेन मशीन (रेत), 1 पोकलेन मशीन (मुरूम), 1 जेसीबी (रेत) और 1 जेसीबी (मुरूम) शामिल हैं।

करोड़ों का अर्थदंड

इन प्रकरणों में कुल ₹3,17,79,727/- (तीन करोड़ सत्रह लाख उन्यासी हजार सात सौ सत्ताईस रुपये) का अर्थदंड प्रस्तावित कर प्रकरण कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए गए। अब तक 64 प्रकरणों में से 52 का निराकरण किया जा चुका है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) नियम 2022 के तहत ₹25,80,701/- (पच्चीस लाख अस्सी हजार सात सौ एक रुपये) का दंड अधिरोपित किया, जिसे वसूल कर शासकीय कोष में जमा कराया जा चुका है। शेष मामले विचाराधीन हैं।

भंडारण अनुज्ञप्ति निरस्त

Sidhi news : इसके अलावा ग्राम नौगवादर्शन सिंह, तहसील गोपदबनास, जिला सीधी स्थित खसरा क्र. 358, रकबा 0.104 हे. क्षेत्र में भारत मिनरल्स प्रो. श्री राघवेंद्र सिंह को प्रदत्त खनिज कोयला एवं अन्य खनिजों हेतु स्वीकृत भंडारण अनुज्ञप्ति शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर कलेक्टर महोदय द्वारा निरस्त कर दी गई है।

प्रशासन का सख्त संदेश

इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन अवैध उत्खनन और खनिज माफियाओं पर किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। लगातार निरीक्षण और कड़ी कार्यवाही से यह संदेश गया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर अब त्वरित और कठोर कार्रवाई होगी।