होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीएम राइज स्कूल में लोकायुक्त की कार्रवाई, सहायक शिक्षक और चपरासी रिश्वत लेते पकड़े गए

एमपी के सीएम राइज स्कूल में लोकायुक्त की कार्रवाई, सहायक शिक्षक और चपरासी रिश्वत लेते पकड़े गए मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगातार शिकंजा कस रही लोकायुक्त टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई ...

Published

एमपी के सीएम राइज स्कूल में लोकायुक्त की कार्रवाई, सहायक शिक्षक और चपरासी रिश्वत लेते पकड़े गए

मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगातार शिकंजा कस रही लोकायुक्त टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। टीकमगढ़ जिले के पलेरा स्थित सीएम राइज स्कूल में मंगलवार को लोकायुक्त सागर की टीम ने सहायक शिक्षक और चपरासी को रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोच लिया।

Mp News:- जानकारी के मुताबिक, सहायक शिक्षक कैलाश खरे और चपरासी शंकरलाल कटारे को लोकायुक्त ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। यह शिकायत माध्यमिक शाला बेला में पदस्थ सहायक शिक्षक अनिल कुमार खरे ने की थी। फरियादी अनिल कुमार का आरोप था कि निलंबन अवधि का वेतन निकालने के एवज में कैलाश खरे ने उनसे 5 लाख रुपये की मांग की थी। बाद में सौदा घटाकर 1 लाख रुपये पर तय किया गया।

फरियादी ने रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय, सागर में दर्ज कराई। टीम ने पहले आरोपों की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाने की योजना बनाई। तय समय पर 9 सितंबर को फरियादी अनिल कुमार रिश्वत की रकम लेकर पहुंचे। योजना के अनुसार पैसे चपरासी शंकरलाल कटारे के जरिए लिए जा रहे थे। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने दोनों को मौके पर धर दबोचा।

Mp News:- लोकायुक्त टीम की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए लगातार निगरानी और कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसके बावजूद प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। लगभग हर रोज कहीं न कहीं अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पकड़े जा रहे हैं।

टीकमगढ़ की यह कार्रवाई प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।