Sidhi News। पिपरांव पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कपुरी कोठार में रात के समय नाली के गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। तत्संबंध में मृतक के भाई ने सरपंच सहित अन्य के विरूद्ध पुलिस में शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र कपुरी कोठार के हरिजन बस्ती में अवैधानिक रूप से
नाली खोदी गई थी। शिकायतकर्ता रोहित साकेत ने कहा है कि 15 अगस्त को नाली की खुदाई की गई फिर उस नाली क्यों पटवा दिया गया। अगर पटवाना ही था तो उसे उसी तरह लेबल क्यों नहीं किये। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों
की लापरवाही के कारण मेरे भाई मोतीलाल साकेत पिता शीतला प्रसाद साकेत उम्र 37 वर्ष 9 सितंबर 2025 की रात करीबन 9 बजे मृत हालत में गिरे पड़े मिले जिसकी
जानकारी ग्राम निवासियों द्वारा दी गई । अंतिम बरसात में नाली की खुदाई कराई गई और उसे बनवाने की जगह नाली को पटवा दिया गया। नाली पाटने के दौरान बड़े- बड़े बोल्डर वश डाले गए लेबलिंग नहीं किया गया था जिसके कारण यह हादसा हुआ ।