मध्य प्रदेश में युवती पर गोलियों की बौछार, आरोपी ने पुलिस पर भी तानी पिस्टल
ग्वालियर शहर शुक्रवार को उस वक्त दहशत में डूब गया जब नगर निगम मुख्यालय के ठीक सामने एक सिरफिरे युवक ने बीच सड़क पर युवती पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। चश्मदीदों के मुताबिक युवक ने युवती को चार गोलियां मारीं, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे।
Mp News:- चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भागा नहीं बल्कि सड़क किनारे ही बैठा रहा। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसने उन पर भी तमंचा तान दिया। अचानक हुई इस हरकत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और आखिरकार आरोपी को दबोच लिया।
गंभीर रूप से घायल युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का मानना है कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आशंका हो सकती है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Mp News:- फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। यह सनसनीखेज वारदात ग्वालियर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि दिनदहाड़े नगर निगम मुख्यालय जैसे व्यस्त इलाके में इस तरह गोलीबारी होना बेहद गंभीर माना जा रहा है।