होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी जिले में गौ माता पर धारदार हथियार से हमला, बजरंग दल टीम ने बचाई जान

सीधी जिले में गौ माता पर धारदार हथियार से हमला, बजरंग दल टीम ने बचाई जान सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत चौकी टिकरी से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 9 सितंबर ...

Published

सीधी जिले में गौ माता पर धारदार हथियार से हमला, बजरंग दल टीम ने बचाई जान

सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत चौकी टिकरी से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 9 सितंबर 2025 की रात लगभग 8 से 10 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने गौ माता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गौ माता लहूलुहान हालत में टिकरी तिराहे पर पहुंची। वहां मौजूद समाजसेवियों की नजर जब उस पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत बजरंग दल खंड टिकरी टीम को सूचना दी।

सूचना मिलते ही बजरंग दल टीम मौके पर पहुंची और सहयोगी डॉक्टर की मदद से घायल गौ माता का प्राथमिक उपचार कराया। इसके बाद सुरक्षित स्थान पर भोजन और पानी की व्यवस्था भी की गई। डॉक्टर ने कान में लगे टैग के जरिए पता लगाया कि गौ माता श्यामलाल साहू, निवासी गंगेई मुड़ेरिया, पोस्ट खड़ौरा की है। जब बजरंग दल टीम ने गौ पालक को सूचना दी तो उन्होंने लापरवाही दिखाते हुए कहा कि “जाओ कार्यवाही करवाओ, मुझे कोई मतलब नहीं है।”

चौंकाने वाली बात यह रही कि गौ माता गर्भवती है और उसके पेट में 6 से 8 महीने का बछड़ा पल रहा है। ऐसे में मालिक द्वारा उसे सड़क पर छोड़ देना गंभीर लापरवाही है। इस मामले को लेकर बजरंग दल गौ रक्षा विभाग ने पशुपालक पर कार्रवाई की मांग की है।

मड़वास थाना प्रभारी भूपेश सिंह ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौ माता पर हमला करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है और पशुपालक की जिम्मेदारी को लेकर भी जांच की जाएगी।

इस सेवा कार्य में बजरंग दल टीम के रीतेश मिश्रा, चंद्रेश नाथ तिवारी, जितेंद्र सिंह, राजीव मिश्रा, नितिन द्विवेदी, राहुल विश्वकर्मा, धनेश्वर यादव, रामानुज रावत सहित पूरी गौ रक्षा टीम मौजूद रही।