होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की तत्परता से हृदय रोगी को एयर एंबुलेंस से मिली नई जिंदगी

  सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की तत्परता से हृदय रोगी को एयर एंबुलेंस से मिली नई जिंदगी सीधी। सीधी-सिंगरौली संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद और प्रख्यात चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा ने एक ...

Published

 

सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की तत्परता से हृदय रोगी को एयर एंबुलेंस से मिली नई जिंदगी

सीधी। सीधी-सिंगरौली संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद और प्रख्यात चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा ने एक बार फिर संवेदनशील जनप्रतिनिधि होने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। चुरहट विधानसभा के अंतर्गत ग्राम अमिलई निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग रामाधार तिवारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हार्ट अटैक आने पर पहले रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर परिस्थिति की जानकारी सांसद तक पहुंचते ही उन्होंने तुरंत स्थिति पर संज्ञान लिया।

रीवा में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण डॉ. मिश्रा ने तत्काल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से संपर्क कर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। महज कुछ घंटों के भीतर श्री तिवारी को रीवा एयरपोर्ट से एयर एंबुलेंस द्वारा भोपाल लाया गया और बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में जुटी है।

सांसद के इस त्वरित प्रयास ने न केवल मरीज की जान बचाई बल्कि यह भी दर्शाया कि वे जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ एक संवेदनशील चिकित्सक और सजग समाजसेवी भी हैं। डॉ. मिश्रा लगातार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हैं और संकट की घड़ी में तुरंत सहयोग के लिए खड़े रहते हैं।

ग्रामीणों और परिजनों ने इस मदद के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विशेषकर सांसद डॉ. मिश्रा के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। उनका कहना है कि डॉ. मिश्रा की तत्परता और मानवीय संवेदना से ही समय पर बेहतर इलाज संभव हो पाया। यह कदम पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।