होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

एयर एंबुलेंस बनी जीवनरक्षक, गंभीर मरीज समय पर उपचार हेतु सीधी से पहुँचे भोपाल

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रतिबद्ध है। पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हो रही है। ...

Published

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रतिबद्ध है। पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध हो रही है। एयर एंबुलेंस सेवा दूरस्थ क्षेत्रों के गंभीर मरीजों को समय पर उचित चिकित्सा

सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने एयर ऐम्युबलेंस से उपचार के लिए सीधी से भोपाल उन्नत उपचार सेवा के लिए आये श्री रामाधार तिवारी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना की।

उल्लेखनीय है कि सीधी जिले के ग्राम अमिलई निवासी 76 वर्षीय श्री रामाधार तिवारी की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें रीवा से एयर एंबुलेंस द्वारा भोपाल लाया गया। भोपाल में उनका उपचार सुचारु रूप से जारी है।