शादी–ब्याह का सीजन शुरू, बाजार में उतरे नए नकली सोने के gahna , पहचानना हो रहा मुश्किल
सीधी। त्योहारी और शादी–ब्याह का सीजन आते ही बाजारों में नकली gahna की भरमार हो गई है। सुनहरे चमकते इन गहनों को देखकर पहली नज़र में हर कोई इन्हें खरा सोना समझ ले, लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है। फोटो में दिख रहे चमचमाते गहने असली सोने के नहीं, बल्कि बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे नकली गहनों के नमूने हैं। कारीगर इन्हें इतनी बारीकी से तैयार कर रहे हैं कि आम खरीदार तो क्या, कई बार अनुभवी लोग भी धोखा खा जाते हैं।
स्थानीय सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि असली सोने और नकली गहनों के बीच पहचान कर पाना आम आदमी के लिए बेहद कठिन होता जा रहा है। नकली गहने सस्ते धातुओं में सोने की परत चढ़ाकर बनाए जाते हैं, जिनकी कीमत असली सोने की तुलना में बेहद कम होती है। यही वजह है कि लोग बिना सोचे–समझे लालच में आकर खरीद लेते हैं और बाद में पछताते हैं।
बाजार में ऐसे गहनों की डिमांड भी खूब बढ़ी है। महिलाएं इन्हें शादी–विवाह या अन्य कार्यक्रमों में पहनने के लिए पसंद करती हैं, क्योंकि ये दिखने में तो सोने जैसे हैं लेकिन कीमत के हिसाब से जेब पर भारी नहीं पड़ते। हालांकि, धोखाधड़ी का खतरा तभी बढ़ जाता है जब इन्हें असली बताकर ऊंची कीमत पर ग्राहकों को बेच दिया जाता है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि असली और नकली गहनों की पहचान के लिए हमेशा सरकारी मान्यता प्राप्त ज्वेलर्स से ही खरीददारी करनी चाहिए। हॉलमार्किंग का निशान अवश्य देखें, साथ ही बिल लेना भी जरूरी है। यदि किसी कारणवश गहनों की जांच करनी हो तो इसे अधिकृत प्रयोगशाला या ज्वेलरी शॉप पर टेस्ट कराएं।