होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

टमसार में सिलाई व्यवसाय पर हमला, रामबहादुर प्रजापति का परिवार संकट में

सीधी जिला के टमसार में सिलाई व्यवसाय पर हमला, रामबहादुर प्रजापति का परिवार संकट में Sidhi News:- टमसार ग्राम में बीते सोमवार को हुए घटनाक्रम ने एक परिवार की रोज़ी-रोटी पर गहरी चोट ...

Published

सीधी जिला के टमसार में सिलाई व्यवसाय पर हमला, रामबहादुर प्रजापति का परिवार संकट में

Sidhi News:- टमसार ग्राम में बीते सोमवार को हुए घटनाक्रम ने एक परिवार की रोज़ी-रोटी पर गहरी चोट पहुँचा दी है। लगभग दो दशक से सिलाई का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे रामबहादुर प्रजापति ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उनकी गोमती (दुकान) को पूरी तरह नष्ट कर दिया और अंदर रखे सामान को भी गायब कर दिया।

रामबहादुर के अनुसार, शिवलाल सिंह गोंड, गोविन्द सिंह गोंड, प्यारेलाल सिंह गोंड और मनमोहन सिंह गोंड नामक व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी, आरी और सब्बल से गोमती को तहस-नहस कर दिया। गोमती में रखी सिलाई मशीनें, कारीगरों के औज़ार, ग्राहकों के कपड़े, हिसाब-किताब और नकदी सब नष्ट हो गए। पीड़ित का कहना है कि इस पूरे कृत्य का वीडियो भी बनाया गया है।

Sidhi News:- उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में विधिवत रजिस्ट्री कराकर इस गोमती का निर्माण कराया था और बैंक से कर्ज लेकर मशीनें खरीदी थीं। यही काम उनके छोटे भाई बंशबहादुर और सहयोगी कारीगर साकेत की आजीविका का भी साधन था। आरोप यह भी है कि इससे पहले भी इन लोगों ने दुकान पर हमला कर धमकी दी थी, जिसकी शिकायत कुसमी थाना में दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके सोमवार सुबह फिर हमला कर दिया गया।

घटना के बाद 15 सितंबर 2025 को पीड़ित ने कुसमी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। रामबहादुर का कहना है कि यही व्यवसाय उनके परिवार का सहारा था, अब उनकी आजीविका पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि परिवार के लोग आत्महत्या तक की बात सोच रहे हैं।

Sidhi News:- कुसमी थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने बताया कि चोरी, तोड़फोड़ और मारपीट से संबंधित शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है और घटना से संबंधित वीडियो फुटेज भी जांच का हिस्सा बनाया गया है।