मड़वास में हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस ने समय रहते बचाई जान
Madwas:- मड़वास थाना क्षेत्र के ग्राम दरिमाडोल में सोमवार सुबह लगभग 9 बजे एक युवक के हाई वोल्टेज बिजली टावर पर चढ़ जाने से सनसनी फैल गई। युवक ने टावर से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दी। मामला जमीन के बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस की तत्परता और समझदारी ने युवक की जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार, विजय कुमार साकेत उर्फ पटवारी (23 वर्ष), पिता रामबदन साकेत, अपने हिस्से की जमीन न मिलने से नाराज होकर टावर पर चढ़ गया। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का है और अविवाहित है। बताया गया कि विजय नशे की लत से ग्रसित है। उसके पिता का कहना है कि अगर जमीन का हिस्सा अभी दे दिया जाए तो वह उसे बेचकर शराब में बर्बाद कर देगा। पिता ने स्पष्ट किया कि शादी के बाद ही बंटवारा किया जाएगा। इसी बात से नाराज होकर विजय ने यह कदम उठाया।
Madwas:- घटना की सूचना मिलते ही मड़वास थाना प्रभारी भूपेश बैस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। टीम में सउनि राजकुमार सिंह, सउनि आर.एस. सोनवंशी, प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, आरक्षक राकेश पटेल और राहुल गिरवाल मौजूद रहे। पुलिस ने स्थिति को गंभीरता से संभालते हुए धैर्य और सूझबूझ से युवक को शांत किया।
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने विजय को सुरक्षित नीचे उतारा। बाद में उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और समझाइश देकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने चेतावनी दी कि दोबारा इस तरह का कदम उठाना अपराध की श्रेणी में आएगा।
Madwas:- यह घटना न सिर्फ परिवारिक विवादों की गहराई को उजागर करती है, बल्कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का उदाहरण भी पेश करती है।