जमीनी विवाद ने ली जान, जेठ ने भाभी की टांगी से हत्या, मझौली थाना क्षेत्र की घटना
सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदारी में सोमवार को जमीनी विवाद ने खूनखराबे का रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय बिट्टी यादव पत्नी शिवकुमार यादव जंगल में बकरी चराने गई थीं। इसी दौरान उनका रिश्ते का जेठ रामकुमार उर्फ ललुआ यादव (50) पिता रामकरण यादव झाड़ियों में छिपा बैठा था। मौका मिलते ही उसने टांगी से वार कर बिट्टी यादव की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और परिजन मौके पर दौड़ पड़े।
Majhauli News:- मृतका के पति शिवकुमार यादव ने बताया कि परिवार में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले भी आरोपी ने इसी विवाद के दौरान उन पर हमला किया था, लेकिन उस समय मामला ग्रामीणों की पंचायत में निपटा दिया गया। पुराना मनमुटाव आखिरकार इस दर्दनाक वारदात में बदल गया।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विशाल शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
Majhauli News:- यह घटना न केवल परिवारिक विवाद की भयावह परिणति को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि समय रहते विवादों का समाधान न हो तो वे गंभीर अपराध का रूप ले सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।