होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

22 सितंबर से कारों पर नई GST दरें लागू, ग्राहकों को होगा फायदा

22 सितंबर से कारों पर नई GST दरें लागू, ग्राहकों को होगा फायदा GST RATE:- केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिसका सीधा असर ऑटो सेक्टर ...

Published

22 सितंबर से कारों पर नई GST दरें लागू, ग्राहकों को होगा फायदा

GST RATE:- केंद्र सरकार ने हाल ही में जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिसका सीधा असर ऑटो सेक्टर पर दिखेगा। अब छोटी और मिड-सेगमेंट कारों पर लगने वाला टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इससे मारुति, हुंडई, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों की 60 से अधिक मॉडल वाली गाड़ियां पहले से सस्ती हो जाएंगी।

जानकारों के मुताबिक, इस फैसले से मध्यम वर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा और कार बाजार में मांग बढ़ेगी। खासकर हैचबैक और कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने वालों को हजारों रुपये तक की बचत मिलेगी। जिन लोगों ने अभी तक कार खरीदने का प्लान टाल रखा था, उनके लिए यह सही समय साबित हो सकता है।

GST RATE:- हालांकि, लग्जरी कार खरीदारों को झटका लग सकता है। सरकार ने हाई-एंड कारों और प्रीमियम एसयूवी पर टैक्स 40% कर दिया है। ऐसे में इस सेगमेंट की गाड़ियां पहले से ज्यादा महंगी हो जाएंगी।

नई दरें 22 सितंबर 2025 से पूरे देश में लागू होंगी। डीलरों का मानना है कि इस सुधार से मध्यम वर्ग की मांग बढ़ेगी जबकि लग्जरी कारों की बिक्री पर असर पड़ सकता है।

कुल मिलाकर, यह फैसला आम लोगों के लिए राहत तो देगा लेकिन लग्जरी सेगमेंट के लिए चुनौती साबित होगा।