होम अपना प्रदेश नेशनल न्यूज फैशन क्राइम न्यूज बिजनेस लाइफ स्टाइल ऑटो
---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश को मिली विशेष सौगात, डॉ. राजेश मिश्रा ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश को मिली विशेष सौगात, डॉ. राजेश मिश्रा ने किया स्वागत सीधी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस का अवसर इस बार मध्यप्रदेश के लिए ...

Published

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश को मिली विशेष सौगात, डॉ. राजेश मिश्रा ने किया स्वागत

सीधी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस का अवसर इस बार मध्यप्रदेश के लिए बेहद खास साबित हुआ। सोमवार को प्रधानमंत्री ने धार जिले के भैसोला से तीन महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत कर प्रदेश को ऐतिहासिक सौगात दी। इनमें पीएम मित्र पार्क, एक बगिया माँ के नाम और स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान प्रमुख हैं।

सीधी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन को उन्होंने सीधी विधानसभा के सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ लाइव देखा। डिजिटल माध्यम से जुड़े इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम प्रदेश की तस्वीर बदलने वाला है।

Sidhi sansad

सांसद मिश्रा ने कहा कि आदिवासी अंचल धार–झाबुआ में पीएम मित्र पार्क की स्थापना मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल निवेश को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। वहीं स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा, जिससे ग्रामीण परिवारों की मजबूती और समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी का “एक बगिया माँ के नाम” कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जुड़ाव को मजबूत करेगा। यह योजनाएं आने वाले समय में मध्यप्रदेश के विकास को नई दिशा देंगी।

सांसद मिश्रा ने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस वास्तव में प्रदेश की जनता के लिए विकास का पर्व बन गया है।